Rajasthan Politics: उदयपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, SHO दिनेश पाटीदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
राजस्थान के उदयपुर जिले के वल्लभनगर में शीतला माता मंदिर में चोरी की घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने SHO दिनेश पाटीदार पर धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का आरोप लगाया। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और SHO के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की।
Rajasthan Politics: राजस्थान के उदयपुर जिले में बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के खिलाफ नारेबाजी की.
पूर्व विधायक से धक्का-मुक्की
यह मामला सोमवार को वल्लभनगर के शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की घटना से जुड़ा है. उस दिन मंदिर परिसर में चोरी के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसी दौरान वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत भी वहां पहुंची थीं. पूर्व विधायक शक्तावत ने आरोप लगाया था कि मौके पर मौजूद SHO दिनेश पाटीदार ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
SHO पर तुरंत कार्रवाई की मांग
इस घटना से नाराज कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और SHO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द SHO पर कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी बड़ा और उग्र आंदोलन करेगी. उनका कहना है कि एक पूर्व विधायक के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.
डीएसपी को सौंपी लिखित शिकायत
प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा, ‘थानाधिकारी ने मेरे साथ न केवल बदतमीजी की, बल्कि जोर से धक्का भी दिया, जिससे मेरे सिर का पल्लू तक खिंच गया. इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत मैंने उदयपुर एसपी योगेश गोयल से फोन पर भी की है और डीएसपी राजेन्द्र को लिखित में शिकायत दी है.’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मंगलवार शाम तक कार्रवाई का आश्वासन
थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘मैंने किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी है और मंगलवार शाम तक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.’
‘अब जनता की आवाज सुनना गवारा नहीं’
इस मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘वल्लभनगर में शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की घटना व पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के साथ पुलिस अधिकारी का अभद्र व्यवहार बेहद निंदनीय है. पुलिस पहले चोरी को रोकने में विफल रही और जब जनप्रतिनिधि होने के नाते पूर्व विधायक ने उनका कर्तव्य याद दिलाया तो बदसलूकी की गई. क्या पुलिस को अब जनता की आवाज सुनना गवारा नहीं है. सरकार को दोषी अधिकारी पर तुरन्त सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV