Rajasthan Student Union Elections: राजस्थान के शेखावाटी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। सैकड़ों छात्रों ने एकजुट होकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पुतले जलाए।
इस आंदोलन का नेतृत्व एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने किया, जिन्होंने छात्रसंघ चुनाव को लोकतंत्र की रीढ़ करार देते हुए कहा कि यह छात्रों के हक और भविष्य से जुड़ा सवाल है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द चुनाव बहाल नहीं हुए तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
छात्रसंघ चुनाव पर रोक को बताया लोकतंत्र पर हमला
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि 12 अगस्त 2023 को कांग्रेस सरकार ने आपसी गुटबाजी के कारण छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाई, जो छात्र राजनीति को खत्म करने की साज़िश थी। एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने कहा, “अशोक गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव बंद करके कैम्पस में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी। अब सोशल मीडिया पर चुनाव की बात कर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं।” उन्होंने सरकार से मांग की कि छात्र संघ चुनाव तत्काल बहाल किए जाएं ताकि छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार मिल सकें।
“छात्रसंघ चुनाव है नेतृत्व की पहली सीढ़ी”
इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने कहा, “छात्रसंघ चुनाव विश्वविद्यालयों में लोकतंत्र और नेतृत्व की पहली पाठशाला होते हैं। इन्हें बंद करना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है।”जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज ने कहा कि छात्र राजनीति से ही भविष्य के युवा नेता तैयार होते हैं जो देश की राजनीति को दिशा देते हैं। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप सेवदा ने कहा, “छात्रसंघ चुनाव छात्रों के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनिवार्य हैं।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सैकड़ों छात्रों की भागीदारी, प्रशासन से की ये मांग
प्रदर्शन में एबीवीपी के विभाग संयोजक उत्तम चौधरी, अभिषेक पाचार, सतेंद्र योगी, अभयप्रताप सिंह, नितेश शर्मा, अभिजीत सिंह, कृष्ण सेवदा, राजाराम घील, राजवीर, तेजकरण, अंकित चाहर, अक्षत तिवाड़ी, नितेश खाकोली, अमित पारीक, हेमंत, सतवीर, रेणुका, कुसुम और योगिता सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में छात्रसंघ चुनाव को फिर से शुरू करने की मांग की।
सरकार को दिया अल्टीमेटम
एबीवीपी इकाई मंत्री रमेश भींचर ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, “अगर छात्रसंघ चुनाव शीघ्र बहाल नहीं किए गए तो एबीवीपी प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी। सरकार छात्रों की आवाज को अनसुना न करे।” प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से भी मांग की कि वे छात्र हितों की रक्षा करते हुए चुनावी प्रक्रिया को तत्काल बहाल करें।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV