Rajasthan: राजस्थान में फार्मासिस्टों की बहुप्रतीक्षित भर्ती पूरी, विभाग ने जारी की पोस्टिंग लिस्ट
राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। पूरे प्रदेश में 2346 फार्मासिस्टों की नियुक्ति कर उन्हें विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में पदस्थापित कर दिया गया है। यह नियुक्तियां लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए की गई हैं, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से अधिक सुचारु और सुलभ हो सकेंगी।
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 2346 फार्मासिस्टों की नियुक्ति करते हुए उन्हें राज्यभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों पर पदस्थापित किया है। इन नवनियुक्त फार्मासिस्टों को 26 मई, 2025 तक कार्यभार ग्रहण करना होगा।
इस नियुक्ति प्रक्रिया से प्रदेश में चल रही निशुल्क दवा योजना के संचालन में और अधिक सुधार की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि फार्मासिस्टों की बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए विभाग ने रिकॉर्ड समय में पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की है।
Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में बाघ की दस्तक से मचा हड़कंप, होटल में घुसा टाइगर, Video Viral
गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्रों में नियुक्तियां
निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा के अनुसार, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2175 फार्मासिस्टों का तथा अनुसूचित क्षेत्र के लिए 171 फार्मासिस्टों का पदस्थापन किया गया है। इन सभी को 26 मई तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य है।
विभिन्न कैडर के 52 अभ्यर्थियों की भी पोस्टिंग
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा की जा रही 20,546 पदों की भर्ती के तहत विभिन्न कैडर के 52 अभ्यर्थियों को भी पोस्टिंग दी गई है। इनका परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया था, जिसे अब जारी कर दिया गया है।
Rajasthan News: राजस्थान में एक दिन में 4 जिलों में बम धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
निशुल्क दवा योजना को मिलेगा बल
फार्मासिस्टों की नियुक्ति से प्रदेश में निशुल्क दवा योजना के संचालन में और अधिक पारदर्शिता और प्रभावशीलता आएगी। इससे आम जनता को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV