ट्रेंडिंग

तमिलनाडु में लगाई राम मंदिर प्रसारण पर रोक! मंदिरों से हटाई LED स्क्रीन , निर्मला ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

Tamilnadu News: तमिलनाडु में अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के प्रसारण को बैन किए जाने के आरोपों के बाद कामाक्षी अम्मन मंदिर से LED हटाने का वीडियो सामने आया है। एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि तमिलनाडु में निजी रूप से प्रबंधित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से पुलिस रोक रही है।


अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तमिलनाडु में लाइव प्रसारण रोके जाने का मामला सामने आया है। अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लाइव दिखाने के लिए कांचीपुरम जिले में स्थित कामाक्षी अम्मन मंदिर में LED की बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। आज सुबह इन LED स्क्रीन को हटाने का मामला सामने आया है। देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यहां पर बैठकर राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को देखने वाली थी। कामाक्षी अम्मन मंदिर एक हिंदू मंदिर है। मंदिर प्रशासन की तरफ से LED हटाने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। इस मंदिर में कामाक्षी देवी की पूजा की जाती है। इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नाराजगी व्यक्त की है।

पुलिस ने जब्त की LED स्क्रीन

निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि कांचीपुरम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या से सीधे प्रसारण के लिए 466 LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। इनमें से 400 से अधिक स्थानों पर पुलिस ने प्रसारण को रोकने के लिए या तो स्क्रीन जब्त कर ली है या पुलिस बल तैनाती कर दी है। LED आपूर्तिकर्ता डर के मारे भाग रहे हैं। हिंदू विरोधी DMK छोटे व्यवसायों पर प्रहार कर रही है। निर्मला सीतारमण ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि नागरकोइल स्थित थोवलाई मुरुगन मंदिर में लाइव प्रसारण के लिए LED स्क्रीन लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

निर्मला सीतारमण ने किया था प्रतिबंध का दावा

एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के मंदिरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रसारण को बैन किए जाने का दावा किया था। सीतारमण के आरोपों केा तब DMK ने गलत बताया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया है कि MK स्टालिन सरकार ने प्रबंधित मंदिरों में अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भगवान राम की पूजा पर रोक लगा दी है।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह I.N.D.I.A.एलायंस पार्टनर DMK का हिंदू विरोधी प्रयास है। वित्त मंत्री के दावों का खंडन करते हुए हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री P.K शेखर बाबू ने कहा कि निर्मला सीतारमण द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से असत्य हैं। इस पूरे मामले के बाद अब कामाक्षी अम्मन मंदिर से वीडियो सामने आया है। जिसमें लाइव टेलीकॉस्ट के लिए लगाई गई LED हटाई जा रही हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button