ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Ramnath kovind Varanasi Visit: महामहिम करेंगे आज बाबा विश्वनाथ का दर्शन, जानें क्या रहेगा आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: Ramnath kovind Varanasi Visit: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी के दौरे पर हैं। रविवार यानी आज को वाराणसी का दौरा करेंगे। अपने छह घंटे के दौरे पर राष्ट्रपति वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। इस दौरान वह विश्वनाथ धाम के भव्य परिसर का अवलोकन भी करेंगे। राष्ट्रपति गोरखपुर से विमान के द्वारा दोपहर लगभग 1 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे। इसको लेकर खासा तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से तैनात है।

बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां हो चुंकि हैं। एयरपोर्ट से निकलकर राष्ट्रपति सीधे बरेका जाएंगे। वो वहां गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम को लगभग 5 बजे श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से देर शाम सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें : आज का राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, इन चीजों से रहना होगा सावधान

राष्ट्रपति के काशी आगमन को लेकर अस्पतालों में जहां सेफ हाउस बनाया गया है, वहीं वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर से एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैद की गई है। बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां कराई गई हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button