Rampur News:आजम खान पर ‘बुलडोजर प्रहार’, मचा हाहाकार!
Rampur News: अवैध निर्माण को तोड़ती जेसीबी मशीन यूपी के रामपुर की हैं और रामपुर में ये बुलडोजर जिस शख्स के अवैध निर्माण पर चल रहा है वो कभी यूपी की सत्ता का धुरी था। जिस हमसफर रिजॉर्ट पर ये बुलडोजर चल रहा है वो समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का है… प्रशासन की टीम सुबह सुबह तीन बुलडोजर के साथ आजम खान के इस रिजॉर्ट पर पहुंची और 380 स्क्वायर मीटर के अवैध निर्माण को गिरा दिया.. जिसमें बाउंड्री वॉल, इमारत का एक हिस्सा और लॉन शामिल है।
आरोप है कि साल 2019 में आजम खान ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर ग्राम समाज की जमीन कब्जा की और इसी जमीन पर हमसफर रिजॉर्ट का ये अवैध हिस्सा खड़ा किया..जिसे आज जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन ने आजम परिवार को अवैध निर्माण हटाने के लिए 29 जून को नोटिस भेजा था लेकिन आजम परिवार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उन्हें अवैध निर्माण हटाने के लिए पूरा वक्त नहीं मिला।
इससे पहले भी यूपी प्रशासन आजम खान के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला चुका है, ये तस्वीरें कुछ साल पुरानी है जब जौहर यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चला था, आऱोप है कि आजम खान ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर इस यूनिवर्सिटी को बनवाया था। इन सब अवैध कब्जों पर कार्रवाई के खिलाफ आजम परिवार कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुका है, मगर उन्हें कोर्ट से करारी हार मिली थी.. और अब एक के बाद एक आजम खान के अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी है।