ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Rashmika Mandana: इंटरनेट सेंशेसन रश्मिका के साथ काम नहीं करना चाहते ये एक्टर जानें क्या है वजह

साउथ से लेकर बॉलीबुड में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही रश्मिका मंदाना इन वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार एक खास वजह से रश्मिका चर्चा में हैं क्योंकि कांतारा से सभी के दिलों में राज करने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी की ने चौकाने वाला बयान दिया है. (Rashmika Mandana)

साउथ से लेकर बॉलीबुड में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के साथ हर हीरो काम करना चाहता है लेकिन हाल ही में कांतारा फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी से जब एक सवाल किया गया कि वो साउथ एक्ट्रेस में से रश्मिका मंदाना, कीर्ति सुरेश और साई पल्लवी, सामंथा रुथ प्रभु, में से किसके साथ काम करना चाहेंगे? (Rashmika Mandana)

ये भी पढ़े: Bhediya Box Office Collection: क्या वरुण धवन की भेड़िया पड़ी दृश्यम 2 पर भारी, जानें एक ही दिन में कितनी कर डाली कमाई?

जिसके जवाब में ऋषभ ने कहा ‘ मैं अपनी स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही अभिनेत्री को चुनता हूं और मैं न्यूकमर्स के साथ काम करने को ज्यादा अहमियत देता हूं क्योंकि उनमें कोई बाधा नहीं होती और ना ही मैं इन एक्टर्स को पसंद करता हूं’ (Rashmika Mandana)

स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद एक्ट्रेस चुनता हूं

बता दें इस दौरान ऋषभ शेट्टी ने किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया (Rashmika Mandana) और कहा , ‘मुझे वो पसंद नहीं लेकिन मुझे साई पल्लवी और सामंथा का काम पसंद है. ऋषभ शेट्टी के इस जवाब की इन दिनों चर्चा हो रही है और इसी के चलते कहा जा रहा है कि वो रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते हैं

मनोज शर्मा
Manoj Sharma Rajasthan Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button