नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारा है। इससे पहले, सोमवार को भी राहुल गांधी से दो चरणों में पूछताछ की गई। करीब 10 घंटे तक चली पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे।
ये भी पढ़ें-बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह एके-47 मामले में दोषी करार, 21 जून के सुनायी जाएगी सजा
उधर, राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के कई हिस्सों में कल से ही प्रदर्शन कर रहे है। वहीं एक
फेसबुक यूजर्स ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए लिखा कि 12 जून से 26 जून के बीच तो कांग्रेस को संविधान और लोकतंत्र की बात नहीं ही करनी चाहिए।
ये भी पढे़ं- ईडी ने पूछा Rahul Gandhi से ये 10 सवाल, पूछताछ का दौर अभी है जारी
समझ तो गए ही होंगे। दरअसल यूजर्स ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा।