ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Richa Chadha Ali Fazal Marriage: महीने के अंत में ये हॉट जोड़ी लेगी सात फेरे, पांच दिन तक होगें शादी के कार्यक्रम!

नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक और हॉट कपल इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रही है। ये और कोई नहीं फुकरे मूवी की बिंदास जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल है। शादी के दिन को कोरोना के कारण बार बार आगे बढ़ाने के बाद आखिरकार ये जोड़ी एक होने जा रही है। इससे पहले मार्च 2022 में इस कपल की शादी की खबर आई थी। आखिरकार इस महीने के अंत में फैंस अपने पसंदीदा जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते देखेंगे।


ख़बर है की ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल की शादी का कार्यक्रम 5 दिन तक चलेगा। महीने के अंत में शादी के फंक्शन दिल्ली और मुंबई में आयोजित होंगे। दोस्तों और परिवारों के बीच कपल शादी के बंधन में बंधेगा जिसके बाद मुंबई में ख़ास-ख़ास लोगों के बीच भव्य रिसेप्शन का भी आयोजन करेगा । शादी सितम्बर के अंत में शुरू होगा और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक चलेगा। सबकुछ मिलाकर शादी का कार्यक्रम 5 दिन तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: Asia Cup Super 4: अर्शदीप के ट्रोल होने पर मां-बाप ने कही ये बात, अन्य युवाओं के लिए भी बड़ी सीख।


शादी के बाद ऋचा चड्ढा अपने अपकमिंग फ़िल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है और फुकरे 3 में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो द ग्रेट इंडियन मर्डर और कैंडी नाम की वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। अली फ़ज़ल भी ऋचा चड्ढा के साथ फुकरे 3 में नजर आयेंगे। इसके अलावा वो बावरें, हैप्पी अब भाग जाएगी, कंधार और खुफिया नाम की मूवी में दिखाई देंगे।


अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी फुकरे मूवी के सेट पर शुरू हुई थी, साथ ही यही पर उनकी पहली मुलाकात भी हुई थी। अली पहले ऋचा के प्यार में पड़े थे जबकि ऋचा ने अली को पहले प्रपोज़ किया था। इसका जवाब देने में अली ने 3 महीने का समय लिया था। एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा था, ‘मैं और फज़ल साथ में मिलकर अपने घर पर बायोग्राफिकल कॉमेडी फिल्म देख रहे थे। हम दोनों फिल्म को काफी एंजॉय कर रहे थे, क्योंकि हम दोनों की पसंद काफी मिलती जुलती है। फिल्म को देखने के दौरान मैंने कहा था कि आई लव यू। अली फजल ने इस बात को जवाब उन्हें तीन महीने बाद दिया। अली फजल काफी शर्मीले इंसान हैं।’

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button