Current Political News Bihar: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर देशभर में सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राहुल गांधी के भाषण का संसद में समर्थन किया है। साथ ही आरजेडी ने कहा कि, राहुल गांधी ने बीजेपी को सही आईना दिखाया है।
राजद ने आगे कहा कि सनातन का काम किसी को डराना या धमकाना नहीं बल्कि सौहार्द का माहौल बनाना है, लेकिन भाजपा का काम समाज में सिर्फ भय और आतंक का माहौल पैदा करना है।
ऋषियों ने सबको साथ लेकर चलने का काम किया- राजद
संसद में राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा जिस सनातन और हिंदू की बात करती है, वह न तो सनातन हैं और न ही हिंदू। हिंदुओं और सनातनियों का काम सबको साथ लेकर चलना है, लेकिन इसके उलट भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं।
आरजेडी ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग डर का माहौल बनाते हैं और लोगों को डराने की कोशिश करते हैं। यह हिंदू संस्कृति कभी नहीं हो सकती। हमारे महापुरुषों और ऋषियों ने हमें सबको साथ लेकर चलने और सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी है।
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने भी संसद के अंदर यही बात कही है, लेकिन उनके भाषण से बीजेपी के लोग चिढ़ गए हैं। क्योंकि बीजेपी को लगता है कि वो हिंदुओं के ठेकेदार हैं। उन्होंने कहा कि आप हिंदुओं के ठेकेदार कैसे हो सकते हैं। आप लोग संघी जमात हैं।