CBSE Topper: रुद्रपुर की कृतिका ने CBSE बोर्ड में किया कमाल, बताया पढ़ाई करने राज
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में रुद्रपुर की कृतिका मदान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.4% अंक प्राप्त किए। उन्होंने उत्तराखंड में टॉप करने के साथ-साथ ऑल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान भी हासिल किया। कृतिका की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।
CBSE Topper: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में रुद्रपुर की छात्रा कृतिका मदान ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही उन्होंने पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल कर राज्य को गौरवान्वित किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृतिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कृतिका ने बताया कि नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग से यह मुकाम हासिल हुआ।
हर दिन की गई 3 घंटे की पढ़ाई बनी सफलता की नींव
कृतिका ने खुलासा किया कि उन्होंने रोजाना तीन घंटे पढ़ाई कर अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाया। उनके अनुसार, इस सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों, माता-पिता और आत्मविश्वास की अहम भूमिका रही। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि दूसरों से तुलना करने के बजाय खुद से मुकाबला करें और पूरी लगन से मेहनत करें।
नैनीताल की छात्रा अस्मिता परिहार ने रचा इतिहास, 10वीं में 98.6% अंक हासिल कर किया टॉप
रुद्रप्रयाग के विद्यालयों में भी शानदार परीक्षा परिणाम
केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में विनम्र भट्ट ने 95%, प्रतीक्षा गुसाईं ने 93% और अनिरुद्ध ने 92.4% अंक प्राप्त कर टॉप तीन में जगह बनाई। वहीं, 10वीं में अभिनव नेगी 97.2%, पल्लवी त्रिपाठी 93.4%, अनुराग ममगाईं 92.8% और उदिती बिष्ट 91.6% अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहे।
गुरुरामराय स्कूल के विद्यार्थियों ने भी दिलाया स्कूल को गर्व
श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल, तिलणी के परिणाम भी शत-प्रतिशत रहे। 12वीं में संचिता रावत ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, आयुष पंवार ने 86% के साथ दूसरा स्थान पाया। 10वीं में आर्यन बिष्ट ने 99%, आयुष राणा ने 96% और अंशु राणा ने 91% अंक प्राप्त किए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अनूप नेगी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी झंडे गाड़े
अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलाबराय के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 10वीं में उमेश रावत ने 94.8%, कृष पंवार ने 94.6% और अदिति कोठारी ने 94% अंक प्राप्त किए। 12वीं में आकाश नेगी और सान्वी भट्ट ने 91.4%, प्रगति डंगवाल ने 88.4% और आदित्य कोठारी ने 87.6% अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
जैक्स वीन स्कूल गुप्तकाशी का रिजल्ट भी रहा सौ प्रतिशत
डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी के छात्रों ने भी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में 100% सफलता अर्जित की। प्रिंस उनियाल ने 81%, हिमांशु नेगी ने 88%, वैभव नौटियाल ने 86% और श्रेष्ठवर्द्धन सिंह राणा ने 84% अंक प्राप्त किए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताए जिले के आंकड़े
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र कुमार बिष्ट के अनुसार, जिले के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में हाईस्कूल का परिणाम 65.65% और इंटरमीडिएट का परिणाम 85.12% रहा। हाईस्कूल में 241 छात्रों में से 158 पास हुए, जबकि इंटर में 363 में से 309 छात्र सफल रहे।
उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास से राज्य का नाम रोशन किया है। कृतिका की उपलब्धि जहां राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा बनकर उभरी है, वहीं रुद्रप्रयाग के छात्रों ने सामूहिक मेहनत का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV