Sachin Pilot: सचिन पायलट का केंद्र पर हमला, आतंकवाद का समूल नाश जरूरी, जातीय जनगणना राहुल गांधी के दबाव का नतीजा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता आतंक के खिलाफ एकजुट है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना का फैसला राहुल गांधी के दबाव में लिया गया है।
Sachin Pilot: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जातीय जनगणना का फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दबाव में लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी जनगणना से यह सामने आएगा कि किस वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और किसकी स्थिति कमजोर है।
मीडिया से बातचीत में पायलट ने राज्य की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वादों के बावजूद कोई ठोस काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शुरुआती साल किसी भी सरकार की दिशा तय करते हैं, लेकिन राजस्थान में केवल अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है।
आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत: पायलट
सचिन पायलट ने कहा, “हमारी पार्टी और पूरा देश पहलगाम जैसे आतंकी हमलों की घोर निंदा करता है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करना अब समय की मांग है। 140 करोड़ भारतीय एकजुट होकर देश के दुश्मनों को जवाब देने के लिए तैयार हैं। निहत्थे लोगों को मौत के घाट उतारने जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। जो भी देश के खिलाफ है, उसका समूल नाश होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पहले ही आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रुख अपना चुके हैं और सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए।
“जातीय जनगणना राहुल गांधी के दबाव का नतीजा”
जातीय जनगणना पर बात करते हुए पायलट ने कहा, “केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के दबाव में यह निर्णय लिया है। हम इसका स्वागत करते हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि अगर राहुल गांधी यह मुद्दा नहीं उठाते, तो सरकार जातीय जनगणना से बचती रहती। पहले बीजेपी इसे बांटने वाला मुद्दा बताती थी और ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसे नारे देती थी। आज वही सरकार इसे लागू कर रही है।”
“जनगणना से सामने आएगी सच्चाई”
सचिन पायलट ने कहा, “जातीय जनगणना से यह सामने आएगा कि कौन-सा समाज किन हालात में है और किसे वास्तव में सरकारी सहायता की ज़रूरत है। आर्थिक और सामाजिक असमानताओं को समझने के लिए यह एक बड़ा कदम है।”
भजनलाल सरकार पर सीधा हमला
राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को सवा साल हो गया है लेकिन अब तक वादों की कोई झलक नहीं दिखाई दी है। उनके खुद के मंत्री शिकायतें कर रहे हैं और काम न होने की बात कर रहे हैं। सरकार की दशा और दिशा शुरुआती समय में तय होनी चाहिए थी, लेकिन यहां तो केवल खींचतान देखने को मिल रही है।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV