Saharanpur news: कोरोनाकाल में बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया, घर हड़पने के लिए बच्चों की जान का खतरा
Saharanpur news: सरकार महिलाओ की सुरक्षा को लेकर बड़े बडे दावे तो करती है लेकिन जिले की पुलिस विभाग सरकार की छवि धूमिल कर रही है जहां जनपद के अधिकारी पीड़ित युवती से मिलने को तैयार नही वहीं पीड़ित युवती ने जान का खतरा बताया और इंन्साफ की गुहार लगाई पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद युवती ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और वीडियो के जरिए उच्च अधिकारियो से गुहार लगाई कि उसके भाई और उसकी जान को खतरा है उनकी प्रॉपर्टी के लिए एक महिला उनकी हत्या कर सकती है
ये भी पढ़ें- सपा की बड़ी घोषणा के बीच अमेठी और रायबरेली को लेकर कांग्रेस की परेशानी बढ़ी
दरअसल सहारनपुर (Saharanpur) के बेहट रोड स्थित भगवती कॉलोनी के निकट एक घर में रह रहे दो नाबालिग बच्चों जिनके मां बाप कोविड में मर चुके हैं, उनके घर में एक महिला मेन गेट फांद कर घुसी, और दोनो बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रही है। वहीं दोनों बच्चे को थाना कोतवाली देहात से और एसएसपी सहारनपुर के गेट से ही बिना उनकी बात सुने सोमवार को आने के लिए कहा गया। पीड़ित बच्ची का कहना है कि अगर महिला अपने गुंडों को किसी भी समय बुलाकर दोनो बच्चों की हत्या करा देती है तो कौन जिम्मेदार होगा ?