Salman Khan Angry Look: संगीता बिजलानी के बर्थडे पर परेशान दिखे भाईजान, फैंस ने पूछा- मूड क्यों खराब है
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर अपने एक्सप्रेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। मौका था उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी का, जहां सलमान तो पहुंचे, लेकिन उनके चेहरे की गंभीरता और नाराज़गी ने फैंस को हैरान कर दिया।
Salman Khan Angry Look: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। वजह बनीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी, जहां सलमान पहुंचे तो सही लेकिन चेहरे पर मुस्कान की बजाय गुस्से और गंभीरता का भाव नजर आया। उनके हावभाव देखकर फैंस हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार कर दी, ‘भाईजान इतने परेशान क्यों लग रहे हैं?’
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने 9 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर मुंबई में आयोजित पार्टी में उनके करीबी दोस्त सलमान खान भी पहुंचे। हालांकि फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते वक्त सलमान न तो मुस्कराए और न ही कैमरों की तरफ देखा। उनके गंभीर हावभाव ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।
ये भी पढ़ें: Dhadak 2 release Date: धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, तृप्ति-सिद्धांत की केमिस्ट्री ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
गुस्से में दिखे सलमान
सलमान खान पार्टी में ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में अपने कूल लुक में पहुंचे। हमेशा की तरह स्टाइलिश तो दिखे लेकिन इस बार उनकी आंखों और चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। उन्होंने पैपराजी के सामने ना मुस्कुराते हुए सीधा अपने गार्ड के कान में कुछ कहा और अंदर चले गए। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया। एक यूज़र ने लिखा, “वो हमेशा इतने गुस्से में क्यों रहते हैं?”दूसरे ने पूछा, “भाईजान को क्या टेंशन है?”वहीं एक और ने कहा, “इतनी अकड़ क्यों भाई?”
बच्चों के साथ बदला सलमान का मूड
हालांकि पार्टी में अंदर जाने के बाद सलमान का मूड थोड़ा बदला। एक छोटे बच्चे को देखकर उनका चेहरा खिल गया। उन्होंने न सिर्फ उस बच्चे से बातें कीं बल्कि उसके साथ खेलते भी नजर आए। ये प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सलमान ने बच्चे और उसके परिवार के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं, जिससे साबित हुआ कि उनका मूड वाकई थोड़ा बेहतर हो गया था। फैंस ने भी राहत की सांस ली और कमेंट्स में लिखा – “अब लगे असली भाईजान।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
संगीता बिजलानी के साथ था गहरा रिश्ता
सलमान खान और संगीता बिजलानी की लव स्टोरी बॉलीवुड की चर्चित कहानियों में से एक रही है। एक वक्त था जब दोनों की शादी की तैयारी हो रही थी। इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में खुद संगीता ने खुलासा किया था कि “हमारी शादी के कार्ड तक छप चुके थे, लेकिन बाद में वो शादी रद्द कर दी गई।” दोनों के रास्ते अलग हो गए, लेकिन दोस्ती अब भी बरकरार है। यही वजह है कि सलमान हर साल संगीता के बर्थडे पर शामिल होते हैं।
संगीता का स्टनिंग लुक भी बना चर्चा का विषय
संगीता बिजलानी इस मौके पर व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने पार्टी में अपने करीबी दोस्तों के साथ समय बिताया और सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री एक बार फिर सुर्खियों में रही। हालांकि सलमान के व्यवहार ने जितनी चर्चा बटोरी, उतनी ही लोगों की नजरें इस बात पर भी गई कि आखिर भाईजान पार्टी में इतने गंभीर क्यों थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV