न्यूज़

Salman Khurshid Ram Controversy: सलमान खुर्शीद के ‘राम’ वाले बयान पर सियासी महाभारत, संत समाज भी नाराज

सलमान खुर्शीद के ‘राम’ वाले बयान पर सियासी महाभारत

सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid)  द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की राम  से तुलना करने पर सियासी भूचाल मच गया है. इसे लेकर संत समाज ने सलमान खुर्शीद को आड़े हाथों लिया है. जहां इसे लेकर तमाम हिंदुवादी नेता सलमान खुर्शीद पर निशाना साध रहे हैं वहीं, संत समाज ने भी एक जुट होकर सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid)  खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इसे लेकर अखिल भारतीय संत समिति (All India Saint Committee) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्र नंद सरस्वती (Swami Jitendra Nand Saraswati)  द्वारा बयान जारी कर बताया गया है कि, सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की राम से तुलना की गई है. इसकी  संत समिति घोर निंदा करता है उन्होंने कहा कि, पहले सलमान खुर्शीद को राम (Ram) के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए थी. फिर किसी को उसके विषय में टिप्पणी करनी चाहिए.

मनोज तिवारी

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सांसद (Member of parliament) एवं भोजपुरी फिल्मी स्टार मनोज तिवारी (Bhojpuri Film Star Manoj Tiwari) ने भी सलमान खुर्शीद ((Salman Khurshid)  पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि सलमान खुर्शीद को राम के बारे में कितनी जानकारी है सब कोई जानता है उन्होंने आगे यहां तक कह डाला कि कांग्रेसी (Congress)  जो रसातल में जा रही है उसके मुख्य जिम्मेदार सलमान खुर्शीद ही हैं.                         

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button