Sambhal CO Anuj Chaudhary Statement: होली एक दिन की, मगर जुमा 52 बार!…, संभल CO ने मुस्लिमों को दी ये नसीहत.?
होली और रमजान को लेकर संभल में प्रशासन अलर्ट है, इस बीच सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्योहार को लेकर एक बयान दिया है.. उन्होंने कहा कि जो लोग होली के रंग झेलने की क्षमता नहीं रखते, वे घर के अंदर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी ने दोनों समुदायों से हर धर्म का सम्मान करने की अपील की है और चेतावनी देकर कहा है कि.. जो लोग होली पर रंग लगाने का बुरा मान जाते हैं. वो अपने घर में ही रहें..और बाहर बिल्कुल न निकलें
Sambhal CO Anuj Chaudhary Statement: संभल CO अनुज कुमार चौधरी ने दो टूक संदेश दिया कि होली के रंग से परहेज है तो लोग अपने घरों पर नमाज अदा करें और बाहर न निकलें।
पढ़ें : महाकुंभ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, यूपी पुलिस ने बब्बर खालसा के आतंकी को पकड़ा
संभल (sambhal) के CO अनुज चौधरी (anuj chaudhary) अपने नए बयान को लेकर चर्चाओं में हैं, जो उन्होंने होली के त्योहार और जुमे की नमाज को लेकर दिया। संभल CO ने साफ शब्दों में कहा है कि जिसे होली के रंग से दिक्कत हो, वो इस दिन घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सालभर में 52 जुमे आते हैं, तो वहीं होली केवल एक बार आती है।
इस बार होली का त्योहार और रमजान महीने का दूसरा जुमा दोनों एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। साथ ही इसको लेकर तैयारियों में भी जुटे हैं। संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां पर विशेष सतर्कता बरतने की तैयारी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तो घरों पर ही अदा करें नमाज’
मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले संभल में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है। हाल ही में संभल सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में संभल CO अनुज कुमार चौधरी ने दो टूक संदेश दिया कि होली के रंग से परहेज है तो लोग अपने घरों पर नमाज अदा करें और बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप अगर अपने धर्म का सम्मान करते हैं, तो दूसरे को भी कीड़ा मकोड़ा मत समझो। उसका भी सम्मान करो।
पढ़ें : नदियों मे गंदगी के लिए सीएम योगी ने अंग्रेजों को क्यों बताया जिम्मेदार
‘जिसमें कैपेसिटी हो रंग झेलने की, वही उस दिन बाहर निकले’
CO अनुज चौधरी ने कहा कि साल में 52 के करीब जुमे आते हैं। यह जुमा रंग के दिन आया है, तो यह छोटी सी बात है। मैं चाहता हूं सब मिलकर होली खेलों। मेरे भी रंग डालो, मैं तुम्हारे रंग डालो। हिंदू-मुस्लिम सब होली खेलें। मेरी सोच यह है कि रंग से कोई छोटा बड़ा नहीं होता। अगर वे अपने घर से बाहर जाना चाहते हैं, तो उन्हें इतना बड़ा दिल रखना चाहिए कि उन पर रंग पड़ जाए तो वह आपत्ति न करें। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं। वैसे ही हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट संदेश यह है कि जिसको होली खेलनी हो और जिसमें कैपेसिटी हो रंग झेलने की, वो उस दिन वह बाहर निकले। अनावश्यक कोई भी शख्स बाहर न निकले। अपने बच्चों के साथ रहे। अपने घर में नमाज पढ़े। घर में भी तो नमाज पढ़ते हैं। कोरोना टाइम में घरों में ही नमाज पढ़ी थी।
हिंदू पक्ष से भी की ये अपील
संभल CO ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि प्रशासन बिल्कुल भी इस स्थिति में नहीं है कि हम किसी भी पक्ष की कोई भी चीज बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने हिंदू पक्ष से भी अपील की कि किसी पर भी जानबूझकर और जबरदस्ती न डाला जाए। जगह-जगह कैमरे लगे हुए हैं, उसकी कोई वीडियो या ऑडियो हमारे पास आ गई तो फिर उस पर भी कार्रवाई होगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जब CO ने कहा था- मरने के लिए हम पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे
इससे पहले भी संभल के CO अनुज चौधरी अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। पिछले साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा के समय उन्होंने एक बयान दिया था, जो काफी चर्चाओं में रहा। इस हिंसा चार युवकों की मौत हुई थी। वहीं, CO अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी।
हिंसा के बाद एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आप कह रहे हो कि पुलिस की ओर से गोली चली। हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। मरने के लिए हम पुलिस में भर्ती नहीं हो रहे हैं। हमारे भी बच्चे हैं, परिवार हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV