ट्रेंडिंगन्यूज़लाइफस्टाइल

Samsung Galaxy A32 अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है बड़ी खुशखबरी, अब इतनी कीमत पर खरीदे सकेंगे डिवाइस

नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी A-सीरीज का एक स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में कम कर दी है. कंपनी की ओर से यह कदम अब Samsung Galaxy A32 के लिए उठाया गया है, और ग्राहक इस फोन को 3,500 रुपये कम कीमत में खरीद पाएंगे.

नई कीमत के साथ Samsung Galaxy A32

नई कीमत के साथ Samsung Galaxy A32 आपको अमेजन इंडिया पर दिख जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी A32 दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है, और दोनों की कीमत में कमी हुई है. इन मोबाइल में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी A32 की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम हो गई है.

सैमसंग गैलेक्सी

ये भी पढ़ें- Instagram New Feature: इंस्टाग्राम जल्द लेकर आ रहा नया फीचर, यूजर्स जानकर हो जाएंगे खुश

Samsung Galaxy A32 को 2021 के मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। बाद में Samsung Galaxy A32 का 8 जीबी रैम वेरियंट भी लॉन्च हुआ. अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी A32 के 6GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रूपये से घटकर अब 18,500 रुपये हो गई है. वहीं अब 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज को अब 18,750 रुपये में खरीद सकते हैं, पहले इसकी कीमत पहले 23,499 रुपये थी.

8 जीबी रैम और 128 जीबी तक मिलेगी स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी A32 में 6.4 इंच की फुल HD प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू नॉच डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी.

सैमसंग गैलेक्सी A32

जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा. 8 जीबी रैम वाले मॉडल के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम (रैम प्लस) मिलेगी. इस फ़ोन के कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. Samsung Galaxy A32 में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS मिलता है. वहीं सिक्योरिटी के लिए सैमसंग Knox सिक्योरिटी, AltZlife और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 मिलता है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button