Assembly Election Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लग गई है। हाल ही में इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार व देवेंद्र फडणवीस के बीच दिल्ली में बैठक हुई। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीट बंटवारे को मंजूरी मिल गई है। इसके मुताबिक इस बार महाराष्ट्र में भाजपा 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा एकनाथ शिंदे गुट को 78 और अजित पवार की एनसीपी को 54 सीटें मिलने का अनुमान है।
20 नवंबर को होगा मतदान
बताया जाता है कि, अमित शाह के आवास पर करीब तीन घंटे चली बैठक में यह फैसला लिया गया। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि, सीटों की अदला-बदली पर अभी बहुत काम होना बाकी है। तीनों पार्टियों को लगभग उतनी ही सीटें मिलेंगी, जितनी ऊपर बताई गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की जीत के आधार पर कुछ सीटों की अदला-बदली हो सकती है। इस बीच, भाजपा ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
इसके अनुसार, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट की मजबूत सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने 13 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। इसमें पूर्व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर से मैदान में उतारा गया है।
मुंबई शहर में घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, बांद्रा पश्चिम से आशीष शेलार, कोलाबा से राहुल नार्वेकर और मालाबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की नई सूची में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। नए उम्मीदवारों में श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते, मालाड पश्चिम से विनोद शेलार और पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेश बकाने को देवली से टिकट दिया गया है। चिंचवाड़ से शंकर जगताप और पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विनोद अग्रवाल को गोंदिया से मैदान में उतारा गया है।