उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़

काशी विश्वनाथ धाम की मनाई जा रही दूसरी वर्षगांठ, सज धज कर तैयार ‘महादेव की नगरी’!

Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी सज धज कर तैयार है, काशी को भव्य तरीके से सजाया गया है। क्योंकि आज श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) की आज दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर मंदिर परिसर की फूलों से भव्य सजावट की गई है। नजारा देखने लायक है, हर हर महादेव की गूंज है। तो वहीं दूसरी ओर मंदिर में अनुष्ठान का दौर शुरू हो गया है। भोर में मंगला आरती के साथ ही बाबा के दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया है। वहीं वेदों का पारायण, महारुद्राभिषेक व हवन-पूजन आदि किया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ। श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल ने डमरू वादन किया और शंखनाद हुआ। दोपहर में काशी के साधु-संतों और महंतों के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें अयोध्या राममंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।

Also Read: Latest Hindi News Political News । Rajasthan new CM In Hindi

दरअसल आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का लगभग 200 गुना विस्तार किया गया। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव्य, भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। बुधवार को धाम की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन के लिए कपाट खोल दिए गए। अब तक हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं। वहीं देर रात तक यह संख्या पांच लाख का आंकड़ा पार सकती है। धाम में विविध आयोजन किए जाएंगे। बाबा का महारुद्राभिषेक होगा। वहीं भव्य शिव बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। काशी के संत-महंत इसका नेतृत्व करेंगे। श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर अस्तित्व में आने के बाद बाबा के दर्शन-पूजन व कारिडोर देखने के लिए हर साल करोड़ों भक्त बाबा दरबार में पहुंच रहे हैं। इससे बनारस के पर्यटन व होटल उद्योग को संजीवनी मिली है। हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के दौरान विधायक डा. नीलकंठ तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Also Read: Latest Hindi News Political News । Rajasthan new CM In Hindi

विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण के दौरान वेद पारायण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 10 मिनट तक डमरू व शंख वादन, महारुद्राभिषेक, हवन-पूजन होगा। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण, त्रयंबकेश्वर हाल में गोष्ठी होगी। इसके अलावा भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।

दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार वाराणसी आते जाते रहते हैं, पीएम मोदी की मेहनत से काशी का कायाकल्प हो चुका है, काशी की छोटी-छोटी गलियां बड़ी हो चुकीं हैं, काशी कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है, जिससे की काशी खूबसूरत और बेहद आकर्षित दिखती है। वैसे तो काशी का इतिहास बहुत पुराना है, काशी को महादेव की नगरी में भी कहा जाता है, हर साल काशी में लाखों में की संख्या में भक्त भी आते हैं।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button