Maharastra Political News Headlines Today: यह देखिए इस चुनाव के बाद महाराष्ट्र के कुछ दुकान बंद हो जाएंगे 3 से 4 दुकान सुपारी की बंद हो जाएंगे
There is a shop in Maharashtra, whether Narendra Modi ji comes or Amit Shah comes and no matter how many meetings you hold, the number of seats will be reduced by the number of meetings you hold.
Maharastra Political News Headlines Today: दोबारा से वह दुकान नहीं चलेगी उसमें से ही एक दुकान है महाराष्ट्र में चाहे नरेंद्र मोदी जी आए चाहे अमित शाह आए और कितनी भी सभा ले लो लेकिन जितनी भी सभा लेंगे उतनी सीट कम हो जाएंगे उनके एलायंस की यह लगभग तय है उनका पूरा दम निकल चुका है प्रधानमंत्री मुंबई और महाराष्ट्र में आकर 20 25 सांभा लेते हैं तो तुमने 10 साल कुछ काम नहीं किया लोगों को मूर्ख बनाने के लिए आप आ रहे हो यदि आपने विकास किया होता महाराष्ट्र के लिए कुछ अच्छे काम किए होते हैं तो जिसने आपको गाली दिया महाराष्ट्र में पैर नहीं रखने देंगे इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किया उसके साथ आप नहीं बैठते लेकिन आप उनके साथ बैठे हो
जो महाराष्ट्र के स्वाभिमान की बात करते हैं वह महाराष्ट्र के शत्रु के साथ एक साथ बैठते हैं यह चित्र महाराष्ट्र को आज देखने दीजिए इसलिए मैंने बताया कि इस चुनाव के बाद महाराष्ट्र में कुछ सुपारी की दुकान बंद हो जाएगी
एक बहुत बड़ी रैली आज बीके सी में कल प्रचार समाप्त हो रहा है। हमने शिवाजी पार्क के लिए तैयारी की थी और मुंबई महानगरपालिका के पास हमारे पहले अर्ज थी लेकिन यह उनका रोना धोना शुरू होता है बीजेपी का उनके हाथ में सत्ता है तो प्रधानमंत्री जी के नाम पर उन्होंने वह ले लिया हमें रोकने के लिए वह डर गए हैं वह डरे हुए पार्टी है हमारी सभा बीकेसी में होगी मल्लिकार्जुन खड़गे जी है उद्धव ठाकरे जी है शिवसेना के पक्ष प्रमुख अरविंद केजरीवाल खास करके आ रहे हैं अमृतसर से शरद पवार साहब है और रैली बहुत बड़ी होगी और चारों नेता जनता को संबोधित करेंगे चाहे मुंबई में प्रधानमंत्री हो या और कोई हो हमें फर्क नहीं पड़ता
उनको हमेशा किसी न किसी के बारे में सवाल उठाते रहते हैं लेकिन उनकी एक स्पेशलिटी है जिनके बारे में सवाल उठाते हैं उनके साथ ही वह चले जाते हैं उत्तर भारतीयों के खिलाफ बीजेपी ने उनसे रिश्ता तोड़ा था रात ठाकरे के लोग हिंदी भाषीय पर हमला करते हैं लेकिन आज नरेंद्र मोदी उनके साथ बैठे हैं यह एक विचार है पॉलिटिकल जैसे बहुत से भ्रष्टाचारियों को अपने साथ में लेकर भाजपा चुनाव जीतना चाहती है वैसे देश पार्टी के नेता ने यह कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र में पांव नहीं रखना दूंगा यह आवाहन किया था लेकिन आज वही नेता नरेंद्र मोदी जी के साथ मंच शेयर करेगा जो महाराष्ट्र के खिलाफ शाह जी और मोदी की साजिश कर रहे हैं उनके साथ राज ठाकरे स्टेज शेयर करेंगे और पूरा महाराष्ट्र देखेगा 4 जून के बाद यह दुकान जो है राज ठाकरे की सुपारी का दुकान यह पूरी तरीके से बंद हो जाएगा जनता बंद कर देगी
ऑन अमित शाह
अमित शाह जी को बोलने दो इस देश में किसी ने भी आर्टिकल 370 पर सवाल खड़े नहीं किए हैं यह सवाल खुद आप खड़े कर रहे हैं गौतम अडानी को कश्मीर की जमीन आप बेच रहे हो और 370 इस देश के लिए नहीं निकला है सिर्फ गौतम अडानी को वहां की प्राइम लैंड और प्राइम लोकेशन बचने के लिए अपने 370 निकालने की कोशिश की है और पूरा फायदा 370 निकालने का वह की जनता और देश को नहीं है लेकिन गौतम अडानी जो बीजेपी के सबसे बड़े फाइनेंसर है उनको हो रहा है अमित शाह जी उनके ऊपर जवाब दीजिए
बहुमत का सबसे बड़ा दुरुपयोग इस देश में अगर किसी ने कहा किया होगा तो भारतीय जनता पार्टी ने किया होगा बहुमत जिसे हम राक्षसी बहुमत बोलते हैं जो जनता ने आपको दिया था उसका सबसे बड़ा दुरुपयोग अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी ने किया है और अपने स्वार्थ के लिए किया है देश के लिए नहीं किया है