उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान की हत्या से सनसनी, एक साल से मृतक के बेटे का भी नहीं सुराग

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब कमरे में चारपाई पर एक किसान का खून से लथपथ शव बरामद हुआ।घटना की सूचना पर तुरंत आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद चप्पे-चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

दरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोहजनी तगान गांव में घर के एक कमरे में चारपाई पर एक 44 वर्षीय किसान संदीप त्यागी का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि किसान की गर्दन पर किसी धारधार हथियार से वार कर निर्मम तरीके से हत्या की गई है घटना की सूचना पर आलाधिकारी डॉग स्क्वाड और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच पड़ताल कर मृतक किसान के शव का पंचनामा भर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक किसान संदीप त्यागी कि गांव में वैसे तो किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन 1 साल पहले 7 जून को इनका बेटा भी अचानक से गुमशुदा हो गया था जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके चलते अब परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं मृतक के परिजनों की मानें तो इस मामले का जल्द ही खुलासा होना चाहिए लेकिन पुलिस कार्रवाई में कोई निर्दोष नहीं फसना चाहिए और कोई दोषी बचना भी नहीं चाहिए।
बताया जा रहा है कि मृतक किसान की पत्नी अपने मायके गई हुई थी जिसके चलते वह अकेला घर के कमरे में सोया हुआ था। घटना की जानकारी सुबह होने पर उस समय हुई जब परिवार के अन्य लोग मृतक किसान को उठाने के लिए पहुंचे थे

लेकिन मृतक किसान के शव को देखकर सबके होश उड़ गए।
इस बारे में जहां मृतक किसान के परिजन योगेश त्यागी ने बताया कि यह हमारे बहनोई थे हमेशा ही यहां पर अकेले सोते थे एवं हमारी बहन घर गई हुई थी व छोटी बहन गांव में गई हुई थी और यही पर हमारी दो बहन है तो सुबह ही छोटा भाई कमरे का गेट खोलकर दवाई लेने आया था तो उसने देखा की वहा मर्डर हुआ पड़ा है एवं काट के गैर रखा है, छोटा भाई खेती करता था और यह इधर-उधर का काम देखते थे, इनका नाम संदीप त्यागी था एवं इनकी उम्र लगभग 42 से 44 साल होगी, पहले लड़का आएगा वह विधायक जी आएंगे एवं वैसे बॉडी उठाने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उठाई तो जाएगी, एक लड़का इनका 1 साल हो गया जो 7 जून को गुमशुदा हो गया था उसमें भी पुलिस आज तक कुछ नहीं कर पाई तो इसीलिए घरवालों का विश्वास पुलिस से उठ गया है, हां उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है एवं जहां उस मामले में हम पहले थे वहीं आज हैं व अब तक पुलिस आगे इसमें कुछ नहीं कर पाई है, रंजिश तो कोई दिखाई नहीं दे रही क्योंकि गांव में तो कोई रंजिश नहीं है अगर घर वालों से कोई बात खुली तो आपके सामने आएगी, पुलिस से यही मांग है कि इस मामले का खुलासा होना चाहिए और निर्दोष फसे ना एवं दोषी बचें ना

क्योंकि हम निर्दोष को फसने नहीं देंगे और जो दोषी है उसे बचने नहीं देंगे।
तो वही इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह थाना मंसूरपुर को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सोहजनी तगान में एक व्यक्ति संदीप त्यागी जो अपने घेर में सो रहे थे इनकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में गले पर चाकू से वार करके हत्या कर दी गई है, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है वही फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सभी एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं और इस घटना का अनावरण करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है साथ ही जल्द से जल्द इस घटना का अनावरण किया जाएगा और फिलहाल बॉडी को पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है वही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है, जैसा कि मैंने अभी आपको बताया कि उनके गले में चाकू से वार करके हत्या की गई है बाकी सभी तथ्यों को दोराने विवेचना प्रकाश में लाया जाएगा, परिवार वालों ने अभी काफी सारी चीजें बताई है एवं पुलिस सभी तथ्यों पर पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है एवं इसमें जो भी इंपोर्टेंट कल्यू मिलेगा तो उससे आपको अवगत कराया जाएगा और अभी यह सब विवेचना का विषय है इनके बारे में आपको बाद में अवगत करा दिया जाएगा।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button