उत्तर प्रदेशक्राइम

Up Bijnor News: बिजनौर में चाकू मारकर हत्या से शहर में सनसनी

Sensation in the city due to stabbing murder in Bijnor

Up Bijnor News: घर में सो रहे एक व्यक्ति की बीती रात पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने सीने पर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।हत्यारोपी घर की दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ था और सोते हुये व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या करदी। हत्या की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। वही शहर में इस हत्याकाण्ड को लेकर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे,घटना स्थल का दौरा कर जानकारी जुटाई, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है,कि हत्या करने वाला आरोपी शराब के नशे मे था,लेकिन घर मे सोते हुए, व्यक्ति कि क्या नशे के करण उस आरोपी ने हत्या करादी। यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है, हत्या करने का कारण किया है,और उस आरोपी ने क्यू हत्या की है। हत्या करने का कारण सामने आना चाहिये,कही कोई साजिश तो नही,पुलिस भी इस मामले की छानबीन कर रही है, पुलिस जाँच के बाद ही हत्या का सही कारण पता चल पायेगा।

बिजनौर नगर थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के सामने 50 वर्षीय प्रमोद सैनी की सोते वक्त चाकू मारकर हत्या करदी गई है। पड़ोसी धीरेन्द्र उर्फ टीटू बीती रात दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचा,और उसने सोते हुये प्रमोद सैनी के चाकू मार कर हत्या करादी।

मृतक प्रमोद सैनी का अधिक खून बहने के कारण अस्पताल ले जाते हुए निधन हो गया। सूचना पाते ही मौके पर एसपी सिटी संजीव बाजपेई व सीओ सिटी संग्राम सिंह कोतवाली इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हत्यारे को उसके घर से ही गिरफ्तार करके थाने ले गए। लेकिन मृतक के परिजनों की जुबान पर बस यही सवाल खड़ा हो गया है। कि आखिर धीरेंद्र उर्फ टीटू ने प्रमोद सैनी की चाकू मार कर हत्या क्यों की है।इस हत्याकांड को अंजाम दिलाने में कहीं और किसी की साजिश तो नहीं है। प्रमोद सैनी की हत्या पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गई है।पुलिस जांच के बाद ही इस हत्याकांड का सही खुलासा हो पाएगा।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button