नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार के दयानंद विहार स्थित स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में देह व्यापार के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें कई विदेशी लड़कियों भी शामिल है। इस मामले में दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे 5 लोगों को भी
गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 10 महिलाओं को छुड़ाया है। सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने सेंटर पर नकली ग्राहक भेज आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है।
वहीं पुलिस का कहना है कि स्पेशल स्टाफ की टीम को आनंद विहार के दयानंद विहार स्थित एक स्पा और मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम आनंद विहार थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने सेंटर पर नकली ग्राहक भेजा। वहां पर 30 वर्षीय अयान मसाज के लिए एक हजार रुपये की मांग की।