उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगबड़ी खबर

मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार देने वाला शाहबाज अंसारी गिरफ्तार, लॉरेंस विश्‍नोई गैंग से जुड़ा है अंसारी

पंजाब में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या दिन दहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। कई माह पहले हुए इस हत्याकांड में आधा दर्जन शूटरों ने अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग किया था। NIA की जांच में हत्या के लिए इस्तेमाल हुए हथियारों को यूपी के खुर्जा में रहने वाले हथियार तस्कर शाहबाज अंसारी ने दिये थे। उसके विश्नोई गैंग के जुड़े होने की बात सामने आयी थी।

बुलंदशहर। NIA ने बुलंदशहर में बड़ी कार्रवाई एक बड़े हथियार तस्कर शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। वह कई माह से फरार चल रहा था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए शूटरों को आधुनिक हथियार शाहबाज अंसारी ने ही उपलब्ध कराये थे। शाहबाज लॉरेंस विश्‍नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। गैंग के मुखिया ने उसे हथियारों का प्रबंध कराने का जिम्मा दे रखा है।

पंजाब में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या दिन दहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी थी। कई माह पहले हुए इस हत्याकांड में आधा दर्जन शूटरों ने अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग किया था। NIA की जांच में हत्या के लिए इस्तेमाल हुए हथियारों को यूपी के खुर्जा में रहने वाले हथियार तस्कर शाहबाज अंसारी ने दिये थे। उसके विश्नोई गैंग के जुड़े होने की बात सामने आयी थी।

यह भी पढेंः सरहाली थाने पर लांचर से हमलाः खालिस्तानी पन्नू ने ली जिम्मेदारी, DGP ने कहा-दुश्मन देश की कायरना साजिश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पता चला कि लॉरेंस विश्नोई गैंग को यूपी का हथियार सप्लायर हथियार उपलब्ध कराता है। हथियार सप्लायर शाहबाज अंसारी यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा नगर के शेख साहिबान मौहल्ले में रहता है। वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है। शहबाज अंसारी धन जुटाकर आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती करने में  भी लिप्त है।  

एनआईए की टीम ने अक्‍टूबर में शाहबाज अंसारी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर खुर्जा नगर के शेख साहिबान मौहल्ले में छापा मारा था। लेकिन  एनआईए के छापे के दौरान वह फरार होने में कामयाब रहा था। लेकिन उसके घर होने की सटीक सूचना पर एनआईए ने फिर से खुर्जा नगर के शेख साहिबान मौहल्ले में छापा मारकर उसे धर दबोचा। मूसेवाली की हत्या मामले में शहबाज अंसारी आपराधिक गिरोह का 9 वां आरोपी बताया गया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button