बॉलीवुड में अपना जादू चलाने को शहनाज़ हैं तैयार, सलमान नहीं इस अभिनेता के साथ करेगीं डेब्यू
Entertainment News: पंजाब की कैटरीना कैफ और बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल 2023 में दिवाली तक अपना डेब्यू करती नज़र आने वाली हैं । सलमान के साथ उनके अच्छे संबंधो से फैंस हमेशा अनुमान लगाते थे कि वो अपनी पहली फिल्म की डेब्यू सलमान के साथ करती दिखाई दे सकती हैं, लेकिन शहनाज़ ने फैंस को सरप्राइज़ दे दिया ।
शहनाज़ ने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर अपनी पहली डेब्यू फिल्म की ख़बर अपने चाहने वालों के साथ सांझा की । शहनाज ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए अपने फैंस से पूछ लिया है कि क्या वो तैयार हैं? शहनाज़ की पहली फिल्म का नाम “100%” होगी जिसमे उनके साथ जॉन अब्राहम मेन लीड में दिखाई देगें ।
ख़बर है कि फिल्म ‘100%’ को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं । वहीं, भूषण कुमार और अमर बुटाला प्रोड्यूस करेंगे। इस मूवी में इनके अलावा रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी दिखाई देगें । इस फिल्म के अलावा वह सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड मूवी करने जा रही हैं । फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद शहनाज़ गिल के फैंस काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं ।
यह भी पढें : मूर्ति को विसर्जन करते समय पांच युवक यमुना में डूबे, दो के शव मिले, तीन लापता