Shakti Kapoor: 72 की उम्र में भी नहीं थमे शक्ति कपूर, 38 साल छोटी डांसर संग दिखाए जबरदस्त मूव्स, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर 72 वर्षीय अभिनेता शक्ति कपूर और 38 साल छोटी डांसर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2024 का है, लेकिन एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। वीडियो में शक्ति कपूर और 'हरियाणा की शकीरा' कही जाने वाली गोरी नागोरी मस्तीभरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।
Shakti Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका एक डांस वीडियो है, जिसमें वो खुद से 38 साल छोटी डांसर गोरी नागोरी के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो भले ही 2024 का हो, लेकिन अब फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
700 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेर चुके शक्ति कपूर ने कभी विलेन के रोल से खौफ पैदा किया तो कभी अपनी कॉमिक टाइमिंग से फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया। अब उनका गोरी नागोरी के साथ का यह वीडियो फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा रहा है।
वीडियो में गोरी नागोरी के साथ दिखे शक्ति कपूर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शक्ति कपूर के साथ नजर आ रही हैं ‘बिग बॉस 16’ फेम गोरी नागोरी। हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी और शक्ति कपूर एक साथ स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में गोरी, शक्ति कपूर के पास आकर उनके गिलास में उंगली डालकर उसे छिड़क देती हैं और फिर दोनों डांस में झूमते नजर आते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Ground Zero Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन की कमाई रही मामूली
कौन हैं गोरी नागोरी?
गोरी नागोरी का असली नाम तसलीमा बानो है। वह हरियाणवी और राजस्थानी गानों पर अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं। गोरी ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने के बाद देशभर में एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। अब शक्ति कपूर के साथ वायरल हो रहे उनके इस वीडियो ने उनकी लोकप्रियता में और इज़ाफा कर दिया है।
https://www.instagram.com/reel/DIajE-LzGid/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो की डिटेल और फैंस की प्रतिक्रिया
बताया जा रहा है कि शक्ति कपूर और गोरी नागोरी का यह वीडियो किसी गाने की शूटिंग के दौरान का है। वीडियो की शुरुआत में शक्ति एक कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं और तभी गोरी उनके पास आकर मस्ती करने लगती हैं। इसके बाद दोनों का डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और इसे बेहद एंटरटेनिंग बता रहे हैं।
2024 में शूट हुआ था वीडियो
हालांकि यह वीडियो नया नहीं है और 2024 में शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में इसे सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर किया गया, जिससे यह फिर से वायरल हो गया। गोरी नागोरी और शक्ति कपूर की कैमिस्ट्री को देखकर फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं और वीडियो पर लगातार कमेंट्स और लाइक्स की बरसात हो रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV