नई दिल्ली: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इस सप्ताह हर रोज मजबूती में रहे हैं. . पिछले पांच दिनों से चल रहा यह ट्रेंड आज शुक्रवार को भी बरकरार रहा और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने फायदे के साथ कारोबार की शुरुआत की. घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए लंबे समय बाद कोई सप्ताह अच्छा साबित हुआ है.
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही मजबूत बना हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 115 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 55,800 अंक के पार निकल चुका था. निफ्टी भी 56 अंक चढ़कर 16,660 अंक के पार कारोबार कर रहा था. आज इन्वेस्टर्स की नजरें सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Q1 Result) पर लगी हुई हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी आज दिन तिमाही का रिलज्ट जारी करने वाली है.
ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale 2022: जल्द ही लगने वाली है बंपर सेल, जानें किस-किस चीजों पर मिलेगा डिस्काउंट ?
वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे करीब 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 16,630 अंक पर कारोबार कर रहा था. कई बार तो संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज गिरावट के साथ खुल सकता है या मामूली बढ़त के साथ खुल सकता है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 215 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 56 हजार अंक के साइकोलॉजिकल लेवल को पार कर गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 255 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 55,950 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 90 अंक की तेजी के साथ 16,700 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
ग्लोबल मार्केट के बारे में बताएं तो अमेरिकी बाजार में गुरुवार को भी तेजी बनी रही. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.36 फीसदी की रैली देखने को मिली थी. एशियाई बाजार में आज तेजी दर्ज की गई है.
इससे पहले गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 284.42 अंक (0.51 फीसदी) मजबूत होकर 55,681.95 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 84.40 अंक (0.51 फीसदी) के फायदे के साथ 16,605.25 अंक पर रहा था. जापान की निक्की (Nikkei) 0.24 फीसदी के फायदे में है. एसएंडपी 500 (S&P 500) भी 0.99 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था. एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखी जा रही है.