Sliderन्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Shefali Jariwala Podcast: अगर अगले जन्म में कॉकरोच बने तो? मौत से पहले शेफाली जरीवाला का आखिरी पॉडकास्ट हुआ वायरल

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बाद उनका एक पुराना पॉडकास्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अगली जिंदगी, सुंदरता और आत्मविश्वास पर खुलकर बात की थी। पारस छाबड़ा संग बातचीत में शेफाली ने कहा था कि “इस जनम में जी लो, अगला जन्म कॉकरोच या चूहा भी हो सकता है।” उनकी बातें न सिर्फ दिल को छू जाती हैं, बल्कि जिंदगी को देखने का नजरिया भी बदल देती हैं।

Shefali Jariwala Podcast: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनकी बातें आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं. मौत से महज 10 महीने पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट में अगले जन्म, सुंदरता और खुद को बेहतर बनाने को लेकर जो बातें कही थी, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पारस छाबड़ा के साथ हुए इस पॉडकास्ट में शेफाली ने खुलकर अपने विचार रखे और जीवन को पूरी तरह जीने की सलाह दी.

42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली हमेशा आत्मविश्वास और स्पष्टवादिता की मिसाल रही हैं. वह कहती थीं कि इंसान को वही करना चाहिए जो उसके मन को शांति दे. इस बातचीत में उन्होंने उन लोगों के लिए खास संदेश दिया था जो समाज के डर से खुद को बदलने की हिम्मत नहीं कर पाते. शेफाली जरीवाला का पॉडकास्ट वायरल: ‘अगर अगला जन्म कॉकरोच या चूहा बनकर हुआ तो क्या करेंगे?’

ये भी पढ़ें: Maa BoxOffice Collection:‘मां’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दो दिनों में 20 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

सुंदरता की चाह में कुछ गलत नहीं: शेफाली

पॉडकास्ट के दौरान जब पारस छाबड़ा ने पूछा कि क्या वह एस्थेटिशियन के पास जाती हैं, तो शेफाली ने कहा,
“प्लास्टिक सर्जन्स अलग होते हैं और स्किन डॉक्टर्स अलग. जो लोग सुंदर दिखने के लिए कुछ करवाते हैं, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. हर कोई अच्छा दिखना चाहता है.”

उन्होंने आगे कहा, “लोग कहते हैं कि सर्जरी या बोटॉक्स करना गलत है, पर ये वही लोग कहते हैं जो खुद ये नहीं करवा सकते या जिनमें हिम्मत नहीं होती. ये अंगूर खट्टे हैं वाली बात है. हां, ये महंगा होता है और दर्द भी होता है, लेकिन अगर आप खुद को बेहतर बना सकते हैं तो इसमें बुराई क्या है?”

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

“अगले जन्म में अगर आप कॉकरोच बने तो…”

पॉडकास्ट में सबसे ज्यादा चर्चा शेफाली के उस जवाब की हो रही है जिसमें उन्होंने अगले जन्म को लेकर एक गहरी बात कही. उन्होंने कहा, “इस जन्म में जो करना है करो. अगर अगले जन्म में आप कॉकरोच या चूहा बन गए तो क्या करेंगे? जो आप हैं, जहां हैं, वही आपका सौभाग्य है. जिंदगी मिली है, जी लीजिए. किसी का मन मत दुखाइए, पर अगर खुद को बेहतर करने का कोई तरीका है तो उसे अपनाइए.”

सर्जरी की बात पर क्या बोलीं शेफाली?

जब पारस ने पूछा कि आपने क्या-क्या करवाया है? तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “ये बताने वाली बात थोड़ी होती है.” उन्होंने स्वीकारा कि वो स्किन डॉक्टर्स के पास जाती थीं लेकिन इस पर ज्यादा कुछ नहीं बताया.

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

समाज की सोच से परे थी शेफाली

शेफाली का मानना था कि जो चीज़ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाए, वो करना गलत नहीं है. उन्होंने कहा, “लोग समाज के डर से रुक जाते हैं, लेकिन मैं मानती हूं कि अगर आप अपने मन को खुश कर सकते हैं तो जरूर करिए.”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शेफाली की बातें

शेफाली का यह पॉडकास्ट अब लोगों को न केवल सोचने पर मजबूर कर रहा है बल्कि कई यूज़र्स इसे ‘लाइफ चेंजिंग थॉट’ बता रहे हैं. फैंस उन्हें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और बेबाक महिला के रूप में याद कर रहे हैं.

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK ।

Diksha Parmar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button