Shoaib Ibrahim: पाकिस्तान क्यों जाऊं?… पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल्स पर भड़के शोएब इब्राहिम, कहा- ‘हमारी जमीन यही है’
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद, टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ चर्चा में आ गए थे। शोएब को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने व्लॉग के माध्यम से ट्रोलर्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कई अहम बातें कहीं।
Shoaib Ibrahim: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था, खासकर उन लोगों को लेकर जो इस हमले से पहले पहलगाम में मौजूद थे। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ को काफी ट्रोल किया गया, क्योंकि दोनों उस दिन हमले से पहले ही वहां से लौट चुके थे। शोएब ने इस ट्रोलिंग का जवाब अपने नए व्लॉग के जरिए दिया और इस दौरान ट्रोलर्स पर जमकर भड़के।
ट्रोलर्स पर भड़के शोएब इब्राहिम
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में कहा कि “दुनिया के किसी भी कोने में जब भी कोई टैरर अटैक होता है, तो सबसे ज्यादा इंसानियत का सिर झुकता है। उससे ज्यादा सिर झुकता है मुसलमान का, जैसे मेरा। जिन्होंने धर्म पूछ-पूछकर मारा है, उनके नाम मुस्लिम से थे। मैं उनको मुसलमान नहीं मानता, मैं उनको इंसान ही नहीं मानता।” शोएब ने ट्रोलर्स की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि सरकार को इन आतंकवादियों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी रूह कांप जाए।
Read More: Drugs Case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी, खालिद रहमान और अशरफ हम्जा ड्रग्स केस में गिरफ्तार
“पाकिस्तान क्यों जाऊं?”
शोएब ने ट्रोलर्स के एक और आरोप का जवाब दिया, जिसमें उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दी गई थी। शोएब ने कहा, “कुछ लोगों की वजह से पूरी कम्यूनिटी बदनाम हो रही है। लोग मुझे कह रहे हैं कि तुम पाकिस्तान चले जाओ। अरे क्यों पाकिस्तान चला जाऊं? मेरे पुरखों ने, बाप दादा ने यह जमीन चुनी है। हम इस जमीन पर सजदा करते हैं और दफन भी इसी जमीन पर होंगे।” शोएब ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि क्यों उन्हें और दीपिका को ही टारगेट किया जा रहा है, जबकि कई अन्य व्लॉगर्स भी अपने वीडियो अपलोड कर रहे थे।
दीपिका और शोएब का सोशल मीडिया कनेक्शन
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी जिंदगी के पल अपने फैंस के साथ साझा करते हैं। शोएब का यूट्यूब चैनल “शोएब इब्राहिम” काफी लोकप्रिय है, जिसमें 35.6 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। यह दोनों अपनी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को उनके निजी जीवन की झलक मिलती रहती है।
शोएब इब्राहिम ने जीता दिल
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग के माध्यम से यह साफ कर दिया कि आतंकवादियों और ट्रोलर्स से उनका कोई संबंध नहीं है। वह अपनी माटी यानी भारत से बहुत प्यार करते हैं और देश में ही अपनी जिंदगी बिताने का इरादा रखते हैं। उनके इस बयान ने कई लोगों के दिलों को छुआ और यह संदेश दिया कि हमें किसी भी समुदाय को गलत तरीके से जज नहीं करना चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV