उत्तर प्रदेश

UP Gaziabad news: गाज़ियाबाद मे शॉपिंग कांप्लेक्स और ऑडिटोरियम किए गए सील, जानें क्या है मामला

UP Gaziabad news: गाजियाबाद के नगर निगम द्वारा रमते राम रोड पर बनाए गए शॉपिंग कांप्लेक्स (shopping complex) और नेहरू नगर में बनाए गए शहर के सबसे बड़े पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium) को बुधवार यानी 19 जून को नगर निगम की टीम द्वारा  सील कर दिया गया. बता दें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम को जिस ठेकेदार ने संचालित करने का ठेका नगर निगम से लिया था उसके द्वारा कुल 3.95 करोड़ रुपए की बकाया धनराशि भुगतान ना करना की वजह से यह कदम उठाया गया।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें गाजियाबाद नगर निगम की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद नवंबर 2022 में 12.21 लाख रुपए प्रति माह की दर से किराए पर देना था.  मोर्सीस रैली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड फर्म को यह किराए पर दिया गया था.  टेंडर आरोप है कि फॉर्म के निदेशक अशोक कुमार ने एक करोड़ 89 लाख 96 हज़ार 439 रुपये की बकाया किराया राशि जमा नहीं की इस संबंध में निदेशक को नोटिस जारी किया गया था लेकिन इसका जवाब भी नहीं दिया गया इसके बाद गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई.

गाजियाबाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन भी कर चुके है जिसके बाद नगर निगम द्वारा 2 करोड़ की बकाया को लेकर ऑडिटोरियम को सील किया गया.

Ajeet Rawat

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button