CM Yogi Ghaziabad visit: श्रावण कांवड़ मेला 2025 का धूमधाम से शुभारंभ, सीएम योगी ने दूधेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा
आज सीएम योगी मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। इससे पहले सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे। यहां दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम मेरठ के लिए रवाना हुए।
CM Yogi Ghaziabad visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत नारायण गिरि ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर में चल रहे दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर सदर विधायक संजीव शर्मा, सांसद अतुल गर्ग समेत अन्य पार्टी नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। महंत नारायण गिरि ने मुख्यमंत्री का सिर पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री करीब 25 मिनट तक परिसर में रहे। मंदिर से निकलकर वे सीधे पुलिस लाइन गए।
महंत नारायण गिरि ने बताया कि श्रावण कांवड़ मेला 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह करीब 10 बजे पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भगवान दूधेश्वर नाथ का रुद्राभिषेक कर मेले का आध्यात्मिक शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा मंदिर
सुबह से ही मंदिर में हजारों की संख्या में शिवभक्त, कांवड़िये और साधु-संत जुटने लगे थे। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावण मास शिव भक्ति और तपस्या का महीना है। दूधेश्वर महादेव जैसे सिद्धपीठों का ही पावन प्रभाव है कि यहां आकर आत्मा को शांति मिलती है। मैं भगवान दूधेश्वर से उत्तर प्रदेश की शांति, प्रगति और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गाजियाबाद का यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप है। उन्होंने इसके संरक्षण और आध्यात्मिक विकास के लिए महंत नारायण गिरि महाराज का आभार व्यक्त किया।
श्रावण में भगवान शिव की आराधना करने से होते है पाप नष्ट
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में पवित्रता एवं सकारात्मकता का संचार होता है। श्री दूधेश्वर मठ मंदिर में देश भर से आने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा धर्म है। हम सभी के सहयोग से इस वर्ष का श्रावण कांवड़ मेला भी भव्य, सुरक्षित और शांतिपूर्ण होगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में बने कांवड़ सेवा शिविरों, स्वास्थ्य केंद्रों, शीतल जल वितरण केंद्रों, स्वयंसेवी व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग और दूधेश्वर सेवा समिति के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर गाजियाबाद महानगर भाजपा अध्यक्ष मयंक गोयल, विधायक संजीव शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल आदि उपस्थित थे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV