वाराणसी: दक्षिण भारतीय एक श्रद्धालु ने भगवान श्री काशी विश्वनाथ को चांदी का पलंग चढ़ाया गया। अब बाबा श्री काशी विश्वनाथ अपने भक्त द्वारा भेंट किये गये इस नए चांदी के पलंग पर शयन करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर 25 किलो चांदी के इस पलंग को गर्भ गृह में रखा जाएगा, जहां पर ने रात्रि विश्राम किया करेंगे।
भगवान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन ने इस पलंग के दानदाता के नाम को गुप्त रखा है। लेकिन प्रबंधन ने इतना जरुर बताया कि दक्षिण भारत में रहने वाले ये व्यक्ति भगवान श्री काशी विश्वनाथ के अनन्य भक्त हैं और लंबे समय से यहां समय-समय पर आते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने सात कांवडियों को रौंदा, छह की मौके पर ही मौत
उन्होने अपनी श्रद्धा व स्वेच्छा से यह 25 किलो के वजन वाला चांदी का पलंग दिया है। उन्होने अपना नाम गोपनीय रखने का अनुरोध किया है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यहां आने वाले भक्त अपनी भक्ति भाव दिखाते हुए भगवान श्री काशी विश्वनाथ को आभूषण आदि दान में देते रहे हैं।