Live Updateन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Singer Armaan Malik Wedding News: सिंगर अरमान मलिक ने दो साल बड़ी लड़की से रचाई शादी, खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक ने इस साल की शुरुआत में ही एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड-यूट्यूबर और फैशन व्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ शादी रचा ली है, जिसकी खुद सिंगर ने प्यारी-प्यारी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जिले में एक-दूजे का हाथ थाम शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा

Singer Armaan Malik Wedding News: बॉलीवुड अभिनेता अरमान मलिक ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। दोनों ने एकदम ड्रीमी अंदाज में शादी की है, जिसके लिए इस कपल ने अपने कपड़ों का सिलेक्शन भी बहुत ही सोच-समझकर किया था, जोकि उनके लुक को बेहद ही खूबसूरत बना रहा है।

तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा, वरना कंवारा मर जाऊंगा….2025 की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के मशहूर गायक अरमान मलिक ने इस साल की शुरुआत में ही एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड-यूट्यूबर और फैशन व्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ शादी रचा ली है, जिसकी खुद सिंगर ने प्यारी-प्यारी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। दोनों ने महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जिले में एक-दूजे का हाथ थाम शादीशुदा जिंदगी में कदम रखा, जिसमें करीबी दोस्तों के अलावा फैमली के लोग ही शामिल हुए थे।

पढ़ें :मुस्लिम इलाके में गदा लिए हनुमान बनकर चले संभल के CO अनुज चौधरी,अखिलेश के नेता ने बताया बंदर

हालांकि, इस जोड़े ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा था, इसलिए किसी को इसके बारे में पता नहीं चला। लेकिन इसके बाद भी इस लम्हे से जुड़ी एक-एक तस्वीर इतनी खूबसूरत है कि जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। खैर, ऐसा हो भी क्यों न एक तो अरमान मालिक की दुल्हनिया का लहंगा। वहीं अपने ग्रूम के साथ उनकी जो केमिस्ट्री फोटोज में कैद हुई, उसने उनके ओवरऑल लुक को न केवल हद का स्टनिंग बना दिया बल्कि उन पर से नजरें हटाना तक मुश्किल हो गया

दुल्हन बनने के लिए आशना श्रॉफ ने भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को चुना था। उन्होंने डिजाइनर के ‘नूरानियत’ कलेक्शन से ब्रंट ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था, जिसमें चांदी के तारों से जटिल काम किया गया था।

इस अटायर में एक अलग ही लेवल की अंडरस्टेटेड ग्लैमरस अप्रोच इन-बिल्ट थी, जो दुल्हन बनी लड़की को बहुत ही रॉयल-एलिगेंट और क्लासी तो दिखा रहा था बल्कि उनकी अपील में मॉडर्नाइजेशन का तड़का लगाने में भी पीछे नहीं रहा।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

आशना श्रॉफ के ब्राइडल लहंगे में हाथ से की गई कढ़ाई सजी हुई थी। पूरा आउफिट कई तरह की सामग्रियों से बना था, जिसमें कई फ्लेयर्ड पैनल के साथ क्रेप और सिल्क-ऑर्गेंज़ा शामिल थे। लहंगे की हेमलाइन पर डिजाइनर का सिग्नेचर वर्क था, जिसे एकदम free flowing लुक दिया गया।

लहंगे का बेस बिल्कुल प्लेन था, मगर लहंगे की खूबसूरती उभारने के लिए फ्लोरल मोटिफ्स (Floral Motifs) के साथ बड़े-बड़े पैच डिज़ाइन्स बने थे, जिस पर चांदी के तारों से हाथ का महीन काम था। पूरे लहंगे पर सिल्वर सीक्वेंस को उकेरा गया था, जो पूरे लहंगे में डेलिकेट लुक ऐड कर रहा था।

दुल्हन बनीं आशना श्रॉफ ने अपने लहंगे के साथ लो-कट नेकलाइन वाली चोली मैच की थी, जिसमें कटआउट की जगह रेगुलर स्लीव्स दी गई थीं। चोली में बस्ट आउटलाइन को पाइपिंग वर्क के साथ सजाया गया था, जिसके साथ ऐड की चांदी के तारों की बारीक डिटेलिंग काफी अच्छी लग रही थी।

वहीं ब्लाउज में पीछे की तरफ डीप डिजाइन जोड़ा गया था, जो उनकी टोंड बैक को हाइलाइट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थी। चोली पर लहंगे की कढ़ाई से मैच करते हुए ही फूल-पत्ती जैसे रूपांकनों को उकेरा गया था, जो पूरे लहंगे को काफी हेवी दिखा रहे थे।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

मिसेज़ मलिक ने अपने पहनावे को पूरा करने के लिए दो दुपट्टे पहने। घूंघट हल्के गुलाबी रंग का था, जो उनके पति अरमान मलिक की शेरवानी से मेल खा रहा था, जबकि साइड दुपट्टा लहंगे के रंग से मेल खा रहा था। मेकअप के लिए आशना श्रॉफ ने खुद को स्ट्राइकिंग लुक दिया था, जिसके साथ सॉफ्ट आईज-आईशैडो, बीमिंग हाइलाइटर, न्यूड लिप्स और बालों को बन स्टाइल में लॉक करते हुए बांधा था।

उन्होंने जूलरी के लिए जदतकग polki and stone से बना स्टेटमेंट नेकपीस पहना था, जिसके साथ इयरिंग्स और मांग टीका मैचिंग का था। वहीं हाथों में उनके पिंक चूड़ा था, जिसके साथ स्टार वाले कलीरे थे।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button