Sitaare Zameen Par Trailer: ‘चैंपियंस’ की रीमेक है आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म, सोशल मीडिया पर लगे कॉपी के आरोप
Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर आते ही दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में यह फिल्म विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि आमिर खान की ये फिल्म इंग्लिश मूवी 'Champions' की हूबहू कॉपी है।
Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर आते ही दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में यह फिल्म विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि आमिर खान की ये फिल्म इंग्लिश मूवी ‘Champions’ की हूबहू कॉपी है। लोगों का कहना है कि फिल्म का हर एक सीन ‘चैंपियंस’ से फ्रेम-बाय-फ्रेम उठाया गया है।
रेडिट से लेकर ट्विटर तक, हर जगह आमिर खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का मतलब अब सीन दर सीन कॉपी करना हो गया है। बता दें, ‘चैंपियंस’ खुद एक स्पैनिश फिल्म का रीमेक है और अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ‘सितारे ज़मीन पर’ बस एक और बॉलीवुड रीमेक भर है?
Cannes Film Festival: उर्वशी रौतेला का अतरंगी लुक और 4 लाख का तोते वाला बैग बना सोशल मीडिया सेंसेशन!
ट्रेलर रिलीज के बाद शुरू हुआ विवाद
हाल ही में ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने शुरुआत में काफी सराहा। फिल्म की कहानी में एक कोच और दिव्यांग बच्चों की टीम के बीच रिश्ते को दिखाया गया है। लेकिन कुछ ही घंटों में यूजर्स ने इसे हॉलीवुड फिल्म ‘चैंपियंस’ से जोड़ते हुए ट्रेलर के सीन्स की तुलना सोशल मीडिया पर शुरू कर दी।
रेडिट और ट्विटर पर यूजर्स ने फिल्म ‘चैंपियंस’ और ‘सितारे ज़मीन पर’ के सीन को साथ रखकर वीडियो बनाए और ये दिखाने की कोशिश की कि आमिर खान की फिल्म में लगभग हर सीन पहले से ही मौजूद है।
आमिर खान पर जमकर हो रही ट्रोलिंग
रेडिट पर एक वायरल पोस्ट में लिखा गया, “आमिर खान ने फिल्म को सीन-दर-सीन बखूबी कॉपी किया है। इसीलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “‘लाल सिंह चड्ढा’ यानी फॉरेस्ट गंप के रीमेक के बाद आमिर को समझ जाना चाहिए था कि रीमेक अब काम नहीं करते। ये फिल्म भी पिट जाएगी।”
क्या है ‘चैंपियंस’ की कहानी?
‘चैंपियंस’ साल 2023 में रिलीज हुई थी और यह डिज़्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। फिल्म में एक बदनाम बास्केटबॉल कोच मानसिक रूप से दिव्यांग एथलीटों की टीम को ट्रेन करता है और उनकी क्षमता को दुनिया के सामने लाता है। यही कोच खुद की जिंदगी को भी नए मायने देता है। ‘सितारे ज़मीन पर’ के ट्रेलर में भी यही थीम देखने को मिलती है, जिससे दोनों फिल्मों की तुलना और तेज हो गई है।
Jaat Box Office Collection: सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर
‘तारे जमीन पर’ की विरासत पर सवाल
2007 में आई ‘तारे ज़मीन पर’ ने भारत में एजुकेशन सिस्टम और बच्चों की मानसिकता पर बड़ी बहस छेड़ी थी और उस फिल्म को आज भी मास्टरपीस माना जाता है। लेकिन अब उसकी “सीक्वल” कही जा रही ‘सितारे ज़मीन पर’ पर ऐसे आरोप लगना आमिर खान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है।
कॉपी-पेस्ट बॉलीवुड प्रोडक्ट
आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने ट्रेलर के जरिए भले ही लोगों का ध्यान खींचा हो, लेकिन अब यह फिल्म एक गंभीर विवाद में घिर गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान या फिल्म मेकर्स इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। क्या वाकई यह फिल्म एक प्रेरणादायक कहानी है या बस एक और कॉपी-पेस्ट बॉलीवुड प्रोडक्ट?
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV