UP Gaziabad news: गाजियाबाद में कोरोना काल जैसे हालात, पोस्टमार्टम हाउस में नहीं है शव रखने की जगह
UP Gaziabad news: गाजियाबाद के पोस्टमार्टम हाउस पर कोरोनाकाल जैसे हालात हो गए हैं। हीट वेव के कारण जिला MMG अस्पताल में पिछले तीन दिनों में 50 से ज्यादा मृत्यु हो चुकी है। कई परिजन जिला MMG अस्पताल में मृत अवस्था में ले गए जिन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तस्वीर आप देख सकते हैं गाजियाबाद (Gaziabad) के पोस्टमार्टम हाउस की है जिसमें 30 से 35 शवों को मोर्चरी के बाहर रखा गया है अंदर फ्रीजर ना होने के कारण व्यवस्था खराब है इस कारण शवों को बाहर रखा गया है मृतक के परिजन पिछले दो दिनों से अंतिम संस्कार के लिए बॉडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं मृतक परिजनों का कहना है कि यहां व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है अंदर लाइट और फ्रिज ना होने के कारण बॉडी सड़ रही है जिसका कोई भी जिम्मेदारी नही लेता है परिजनों का कहना है कि डॉक्टर प्रशासन के अधिकारी केवल वेतन लेने के लिए आते हैं इसके अलावा उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है कृपया अधिकारियों से आग्रह है कि इन सभी लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी गुहार लगाई जाए.
गाजियाबाद के हिंडन श्मशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए लंबी खतारे लगी है ये तस्वीरे हाल ही कि है जिसमें हिंडन श्मशान घाट पंडित मनीष जी कहना है कि पिछले 3 दिनों से रोजना 35 से 40 शवों का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है फिलहाल रोजाना यहां के हालात संभालने के लिए गाजियाबाद की पुलिस प्रशासन का भी सहारा लेना पड़ रहा है अंतिम संस्कार के लिए शवों की लंबी कतारे लग रही है धीरे-धीरे व्यवस्था संभाली जा रही है नंबर से शवों का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है रोजाना 5 से 6 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं कोरोना कल (corona) में भी इतने अज्ञात शव नहीं आते थे जितने पिछले तीन दिनों में शव देखने को मिल रहे है.
हीट वेव (heat wave) से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा अपील की गई है कि बाहर का खाना खाने से बचे सुबह 11:00 से दोपहर के 4:00 तक घर से बाहर न निकले जरूरी हो तो छाता लेकर निकले सर पर टोपी लगाए पानी का खूब सेवन करें थकावट होने की स्थिति में डॉक्टर से सलाह से संपर्क करें. ओआरएस पैकेट घर में जरूर रखें ताजा फल और सब्जियों का सेवन जरूर करें धूप में निकलने से पहले आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा जरूर लगाए धूल से बचाव जरूर करें बिना डॉक्टर की सलाह के कोई आई ड्रॉप ना डालें आंखों में बार-बार पानी से आंखों को धोते रहे यदि कुछ देर काम करने पर थकावट होती है और पसीने अधिक आते हैं तो समझ लीजिए कि हीट वेव की चपेट में आने वाले हैं इससे बचाव के लिए आम का पन्ना और नारियल का सेवन करें. इससे बचाव के लिए खान-पान रहन-सहन व्यायाम योग दिनचर्या और कपड़े पहनने में सावधानी बरते बाहर का खाना कतई न खाएं सुबह शाम योग करें सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी सोने की आदत डालने घर से बाहर निकलते समय शरीर को ढकने वाले सूती कपड़े का उपयोग करें खुले शरीर पर धूप ना पडने दे खासकर खुले सर में नंगे पैर में बाहर कतई न जाए अगर धूप में बाहर निकलना ही पड़े तो फिर आवश्यक धाक अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह पर जाने से बचें