J&K Hajj Pilgrims: जम्मू-कश्मीर में सुधरने लगे हालात, हज यात्रियों का दूसरा जत्था आज श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए रवाना
जम्मू-कश्मीर से हज के लिए यात्रियों का दूसरा जत्था 14 मई को रवाना हुआ। इस बार जम्मू-कश्मीर से 3,622 और लद्दाख से 242 यात्री हज पर जा रहे हैं। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 4 से 15 मई के बीच हज के लिए 11 उड़ानें संचालित करने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं।
J&K Hajj Pilgrims: हज 2025 के लिए दुनियाभर से लोग सऊदी अरब में जुटने लगे हैं। भारत से भी कई उड़ानें सऊदी के लिए रवाना हो चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर से हज यात्रियों का दूसरा जत्था भी आज यानी बुधवार को सऊदी के लिए रवाना हो गया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद हज के लिए पहला जत्था 4 मई को श्रीनगर से रवाना हुआ था। पहले जत्थे में 178 यात्री हज के लिए गए थे। इसके बाद कोई उड़ान संचालित नहीं हो सकी। 7 मई और 12 मई को हज के लिए रवाना होने वाले यात्रियों की 7 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
पढ़े : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 3 को मार गिराया
3 उड़ानें होंगी संचालित
जम्मू-कश्मीर हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी ने बताया कि तय शेड्यूल के अनुसार 14-15 मई को सऊदी के लिए तीन उड़ानें संचालित होंगी, जबकि रद्द की गई 7 उड़ानों के लिए नया शेड्यूल घोषित किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर से 3,622 और लद्दाख से 242 यात्री इस बार हज पर जा रहे हैं। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 4 से 15 मई के बीच हज के लिए 11 उड़ानें संचालित करने वाला था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भारत-पाक तनाव के बाद उड़ानें रद्द
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला हुआ था। इसके बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। हमले के बाद 4 मई को हज के लिए पहली उड़ान संचालित की गई। इसके बाद 7 मई को हज के लिए उड़ान संचालित होनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद को रोकने के लिए 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंपों पर हमला किया था। भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी हमला किया और फिर दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई। इसके चलते हज के लिए संचालित होने वाली उड़ानें स्थगित कर दी गई थीं, जिन्हें आज यानी 14 मई को फिर से संचालित किया गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
खोले गए एयरपोर्ट
हमले के दौरान हवाई अड्डे और मार्ग को बंद कर दिया गया था। हालांकि, हवाई अड्डे और मार्ग को फिर से खोलने का निर्णय भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद लिया गया कि रविवार और सोमवार की रात को सीमावर्ती क्षेत्रों में “कोई गतिविधि” नहीं थी। जबकि इनमें से अधिकांश हवाई अड्डों ने परिचालन फिर से शुरू कर दिया है, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कुछ एयरलाइनों ने 13 मई को श्रीनगर और बाकी हवाई अड्डों से उड़ान संचालन रद्द कर दिया था। इस साल हज 4 जून से 9 जून, 2025 तक किए जाने की उम्मीद है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV