बागपतः किन्नरों ने अपने इलाकों पर दो लोगों का कब्जा करने का आरोप लगाया। इसको लेकर अग्रवाल मंडी टटीरी पुलिस चौकी में किन्नरों ने जमकर हंगामा काटा। एक किन्नर ने चौकी के सामने टटीरी-मेरठ मार्ग पर लेटकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी तक कर डाली। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से किन्नरों को सड़क से उठाया।
किन्नरों के दो पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक
यह पूरा मामला अग्रवाल मंडी टटीरी का है। जहां पर किन्नर रुकसार अपने अन्य साथी किन्नरों के साथ पुलिस चौकी पर पहुंची। गए। वहां दूसरे पक्ष के किन्नर भी मौजूद थे। इस पर वहां दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। वे एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लेकर हंगामा करने लगे। लेकिन पुलिस उन्हें परस्पर सुलह करने में कोशिश में लगी रही।
दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस के कोई कार्रवाई न होते देख किन्नर रुखसार ने चौकी के बाहर टटीरी-मेरठ मार्ग पर लेटकर जमकर हंगामा काटा और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। अचानक शुरू हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आधा घण्टे तक किन्नर ने चिल्ला-चिल्लाकर पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया।
दो लोगों पर थान पर कब्जा करने का आरोप
किन्नर रुकसार का कहना था कि आगरा के रहने वाले दो व्यक्तियों ने उनके मकान और थान पर कब्जा कर रखा है। वे उन पर कई बार हमले भी करा चुके हैं। ये लोग किन्नर समाज के भी नहीं है। उन्होंने क्षेत्र में पोस्टर भी लगवातक इलाके के लोगों से वसूली भी कर रहे हैं।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
इन फर्जी किन्नरों की शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इन लोगों से उनको जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने किन्नरों को समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर बमुश्किल शांत कराया। इसके बाद किन्नर पुलिस चौकी से सीधे बागपत कोतवाली पहुंच गये। वहां उन्होने एक दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।