Weather Update NEWS: दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों की बारिश के बाद तापमान तेज़ी से नीचे आया । लेकिन एक बार फिर कोहरा लौट आया। जहां कल तक मौसम साफ हो गया था, वहीं आज आसमान ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है हरियाणा के यमुनानगर में आसमान से ओले भी गिरे । कुछ ही देर में जमीन पूरी तरह से बर्फ से सफेद हो गई। बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है ।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
दरसअल 3 फरवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों में एक्टिव हो रहा है । इसका असर मैदानी इलाकों में फिर से देखने को मिलेगा। जिसके बाद 3 फरवरी से 5 फरवरी तक हल्की बारिश और घना बादल जबकि 7 फरवरी तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि है कि अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है । देश के पूर्वी राज्यों और पूर्वोत्तर के इलाके में भी मौसम बदल सकता है ।
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की बात की जाए तो यहां पर बर्फबारी के बाद नजारा बदल गया है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, अनंतनाग, किश्तवाड़, पुंछ और पुलवामा में बर्फबारी के बाद हर कोना बर्फ से चमक रहा है।गुलमर्ग में हुई बर्फबारी से सैलानियों से लेकर व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। बीते दिनों में पर्यटकों की तदाद काफी बढ़ गई है। वहीं पुंछ में लगातार हो रही बर्फबारी से सबकुछ सफेद हो गया है अनंतनाग के काज़ीगुंड की ये तस्वीरें हैं, जहां बारामूला को बनिहाल से जोड़ने वाली ट्रेन भारी बर्फ के बीच पटरी पर दौड़ती नज़र आई।इसके अलावा मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में अवलांच की चेतावनी जारी की है।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
वहीं हिमाचल की पहाड़ियों पर जबरदस्त बर्फबारी जारी है। कुल्लू मनाली, सिरमौर में बर्फबारी से जहां पहाड़ चमक रहे हैं, तो वहीं बर्फ के चलते कहींरास्ते बंद हो गये हैं, तो कहीं बिजली ठप है।बर्फबारी के चलते हिमाचल में 566 रोड ब्लॉक हैं, तो वहीं 6 नेशनल हाईवे भी बंद हैं। वहीं, लंबे इंतजार के बाद शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई…जिसके बाद वहां पर्यटक झूमते नजर आए। उत्तराखंड की पहाड़ियों की बर्फबारी के बाद सूरत बदल गई है, आसमान से बर्फ इतनी ज्यादा गिर रही है कि सबकुछ सफेद हो गया है। उत्तराखंड के चारों धाम पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं। बद्रीनाथ से लेकर केदार घाटी बर्फ की आगोश में है, लेकिन बर्फ के कारण रास्ते भी बंद करने पड़ रहे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो जगहों पर बंद करना पड़ा। लंबगांव केदारनाथ लिंक रोड भी बर्फबारी की वजह से बंद हो गया जिसे नेशनल हाईवे और BRO की टीम बहाल करने में जुटी है।वहीं उत्तरकाशी और चमोली में भी जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते यहां ठंड काफी बढ़ गई है। हालांकि बारिश और बर्फबारी से किसान काफी खुश नजर आए।चमोली ज़िले में भी बर्फ ने पेड़-पहाड़ घर मकान सब अपनी गिरफ्त में ले लिए हैं। पहाड़ों की फसल बागान के लिए ये एक अच्छा संकेत है।बीती रात बागेश्वर में भी खूब बर्फ गिरी, जिसके बाद तापमान में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई।पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शहर मसूरी में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई, साथ ही धनौल्टी में भी बर्फ ने दस्तक दी।