PM Modi Ghana visit: किसी ने पगड़ी पहनी, किसी ने सूट पहना… घाना की संसद में पीएम मोदी को सुनने ऐसे पहुंचे सांसद
दो दिवसीय दौरे पर घाना पहुंचे पीएम मोदी ने गुरुवार को वहां की संसद को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि घाना एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र, गरिमा और लचीलेपन की भावना से भरी हुई है। इस दौरान संसद में पीएम मोदी का संबोधन सुनने आए कुछ सदस्य भारतीय परिधान पहने हुए थे।
PM Modi Ghana visit: प्रधानमंत्री मोदी घाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम ने गुरुवार को घाना की संसद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत-घाना संबंधों पर बात की। पीएम ने दोनों देशों की दोस्ती को घाना के मशहूर अनानास से भी ज़्यादा मीठा बताया। पीएम का संबोधन सुनने के लिए कई सदस्य भारतीय परिधान में घाना पहुंचे। इसका उद्देश्य भारत और घाना की एकता को प्रदर्शित करना था।
Some Members of Parliament donned traditional Indian attire in a show of solidarity as India’s Prime Minister, Shri Narendra Modi, visited Ghana’s Parliament to observe proceedings.#CitiNewsroom pic.twitter.com/O4QisnBHYa
— CITI FM 97.3 (@Citi973) July 3, 2025
पढ़े : अफ्रीकी छात्र पढ़ाई के लिए क्यों आते हैं भारत? छात्रवृत्ति या किसी अन्य कारण से!
वैश्विक दक्षिण को आवाज़ दिए बिना विकास संभव नहीं
इससे पहले घाना की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ को आवाज दिए बिना विकास संभव नहीं है। वैश्विक उथल-पुथल के इस दौर में भारत का लोकतंत्र उम्मीद की किरण बना हुआ है। भारत की विकास यात्रा वैश्विक विकास को गति देने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, महामारी और साइबर सुरक्षा जैसे जटिल संकटों का भी सामना कर रही है। बदलते हालात में दुनिया की शासन व्यवस्था में प्रभावी सुधारों की जरूरत है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अफ्रीका के लक्ष्य भारत की प्राथमिकताएं हैं
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के विजन के साथ काम किया। अफ्रीका की विकास यात्रा में भारत एक बड़ा भागीदार बना हुआ है। अफ्रीका के लक्ष्य भारत की प्राथमिकताएं हैं। हमारा विजन समान रूप से विकास करना है। घाना एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र, गरिमा और लचीलेपन की भावना से भरी हुई है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हमने पिछले दशक में बहुत बड़ा बदलाव देखा है
उन्होंने कहा, “कोरोना काल में भारत ने घाना समेत 150 से ज़्यादा देशों को वैक्सीन और दवाइयां मुहैया कराईं। पिछले एक दशक में हमने बहुत बड़ा बदलाव देखा है। भारत के लोगों ने शांति, सुरक्षा और विकास में अपना भरोसा दिखाया है। भारत को दुनिया की फार्मेसी के तौर पर जाना जाता है। आज भारत की बेटियां विज्ञान, अंतरिक्ष, विमानन और खेल जगत में अग्रणी हैं।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV