Sonali Phogat new video: सोनाली फोगाट मामले में बड़ा खुलासा, मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने
Sonali Phogat new video: TikTok स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पेंच फंसता ही जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान मिले थे. लेकिन अब जब CCTV फुटेज सामने आया तो उनकी मौत का राज और भी गहरा गया है.वीडियों में सामने आया कि, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को मौत से पहले उनके दो साथियों ने एक पार्टी में नशीला पदार्थ दिया था.
गोवा पुलिस ने इन दोनों को फोगाट हत्याकांड में आरोपी बनाया है. गोवा पुलिस ने वीडियों में दावा किया है कि, दोनों आरोपी पेय प्रदार्थ में कुछ रासायनिक पदार्थ मिलाते देखे जा सकते हैं, जो अंजुना के रेस्टोरेट में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया था. इस दौरान फोगाट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़े : 37 कुंतल विस्फोटक से महज 12 सैकेंड में ध्वस्त हो जाएगी सुपरटेक की 32 मंजिला दो टावर
इस बात का दावा पुलिस आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने किया है. हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह जो 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे. आईजी बिश्नोई के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान नॉर्थ गोवा में अंजुना के रेस्टोरेंट में फोगाट को नशीला पदार्थ पिलाने की बात कबूल की है.
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच हो रही है. लेकिन सोनाली की मौत की असली वजह क्या है.ये अभी बड़ा सवाल बना हुआ है.