नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonam Kapoor का आज जन्मदिन हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor Birthday) आज 9 जून को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.बर्थडे के खास मौके पर सोनम कपूर का नया प्रेग्नेंसी फोटोशूट सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
सोनम कपूर की सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट में ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहने ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. सोनम अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जब से मां बनने की गुड न्यूज अनाउंस की है, तभी से वे लगातार अपने मैटरनिटी फैशन से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. सोनम बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के साथ फोटोज में अपने फैशन सेंस का भी खास ख्याल रखी है.
सोनम ने अपना लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया है. डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोनम कपूर के फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीर शेयर की है. फोटो में सोनम ऑफ व्हाइट कलर की सिजलिंग साटिन ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की स्कर्ट पर मोतियों की एम्ब्रॉयडरी हुई है. स्कर्ट के साथ सोनम ने क्रॉप टॉप को टीम अप किया है, जिसमें कई सारी लंबी ट्रेल हैं. ड्रेस की ट्रेल्स उनके आउटफिट में ड्रामा एड कर रही हैं.
सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी बी टाउन की महंगी शादियों में से एक थी. अब शादी के 4 साल बाद सोनम कपूर मां बनने जा रही हैं. सोनम अपनी प्रेग्नेंसी से खूब खुश दिखाई दे रही है.