SS Rajamouli: ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड’ में RRR को मिली बड़ी सफलता, राजामौली ने अपने नाम किया ये अवार्ड
सूत्रो के अनुसार फिल्म आरआरआर के लिए डायरेक्टर एस.एस.राजामौली (SS Rajamouli) को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड में फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार लोगो को चौकाने वाला इसलिए था क्योकि इस दौड़ में उनके प्रतिद्वंदियों के तौर पर स्टीवन स्लीपबर्ग, डैरेन एरोनोफ्सकी व सारा पोली शामिल थें।
नई दिल्ली: साल 2022 की सबसे सुपरहिट फिल्मो में शुमार ‘आरआरआर’ एक और सफलता अपने नाम की है। फिल्म ने इस साल दुनियाभर में हिट होकर करोड़ो की कमाई की है। सिर्फ भारत ही नही आरआरआर ने विदेशों में भी अपना तहलका मचा रखा है। फिल्म के निर्देशक एस.एस.राजामौली (SS Rajamouli) सहित फिल्म के एक्टर रामचरण को न्यूयार्क में बैक टू बैक दो पुरस्कार मिले हैं, जिसने भारत को और भी ज्यादा गौरांवित कर दिया है।
न्यूयार्क में हुए अवार्ड से सम्मानित
सूत्रो के अनुसार फिल्म आरआरआर के लिए डायरेक्टर एस.एस.राजामौली (SS Rajamouli) को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड में फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार लोगो को चौकाने वाला इसलिए था क्योकि इस दौड़ में उनके प्रतिद्वंदियों के तौर पर स्टीवन स्लीपबर्ग, डैरेन एरोनोफ्सकी व सारा पोली शामिल थें। बता दें इस अवार्ड का बहुत ज्यादा सम्मान किया जाता है क्योकि इसे हॉलीवुड के सम्मानित फिल्म समीक्षकों द्वारा तय की जाती है। न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल की स्थापना 1935 में की गई थी जिसने समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और वेबसाइट्स के लिए भी काम किया है। अगले साल के जनवरी महीने में इस अवार्ड को देने का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: शो में इस कपल के रिश्तो में आई दरार, प्रियंका ने अंकित के साथ की ये हरकत, लोगो ने लगाई लताड़
फिल्म कर चुकी करोड़ों की कमाई
फिल्म आरआरआर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के वजह से अबतक 1000 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है। इस फिल्म को जल्दी ही चीनी थियेटर में रीलिज़ किया था और वहां पर भी इसने अपना कमाल दिखा दिया। इस फिल्म को चीनी दर्शको ने खूब एन्जॉय किया और तारीफ की। इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने अहम किरदार निभाया है और इसी के साथ फिल्म को विश्वभर में जमकर प्यार मिला है।