SSMB29 Set Leak Photo: S.S. राजामौली बना रहे देश की सबसे महंगी फिल्म…सेट की तस्वीरें हुई लीक
SS Rajamouli की मच अवेटेड फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB29) को लेकर फैंस का उत्साह पहले से ही चरम पर था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक लीक फोटो ने हलचल मचा दी है. इस फोटो को फिल्म के सेट का बताया जा रहा है, जिससे फैंस की जिज्ञासा और बढ़ गई है. हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है. तो क्या वाकई ये फोटो फिल्म के सेट की है, या फिर यह सिर्फ अफवाह है?
SSMB29 Set Leak Photo: डायरेक्टर S.S. राजामौली ने अपनी नई आगमनी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू लीड रोल में नजर आएगें और इसका वर्किंग टाइटल SSMB29 रखा गया है। पहले से ही यह चर्चा है कि राजामौली की यह फिल्म दर्शकों को कभी ना महसूस किया गया अनुभव देगी। अब इस फिल्म के भव्य सेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं, जिसे देखकर राजामौली और महेश बाबू के फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
SSMB 29 के सेट की तस्वीर वायरल
बता दें सोशल मीडिया (Social medi) पर SSMB29 के सेट की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें देखा जा सकता कि फिल्म के लिए हैदराबाद (hydrabad) में काशी का ढांचा तैयार किया जा रहा है। फोटो में नज़र आ रहा सेट काफी बड़ा है। इसमें मंदिर नज़र आ रहे हैं और काशी के मणिकर्णिका घाट जैसी सीढियां भी दिख रही हैं। एक X यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “SSMB29 के सेट की लीक फोटो। एसएस राजामौली हैदराबाद में काशी रीक्रिएट कर रहे हैं। ओड़िसा शेड्यूल के बाद इस सेट पर शूटिंग शुरू की जाएगी।” हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इस पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
प्रियंका चोपड़ा की धमाकेदार वापसी!
फिल्म ‘SSMB 29’ की एक और बड़ी खबर ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. प्रियंका (Priyanka chopra) की मां मधु चोपड़ा (madhu chopra) ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है. प्रियंका लंबे समय बाद किसी इंडियन फिल्म में दिखेंगी, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
गोल्ड की तस्करी में फंसी मशहूर एक्ट्रेस! 14 किलो सोना के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
S.S राजामौली की ग्रैंड फिल्मों का सिलसिला जारी
S.S राजामौली की फिल्मों की बात करें तो बाहुबली, RRR और मगधीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों के सेट हमेशा शानदार होते हैं. यदि ये वायरल फोटो सही साबित होती है, तो ये साफ है कि SSMB 29 भी एक नेक्स्ट लेवल विजुअल ट्रीट होगी.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV