ट्रेंडिंगन्यूज़

Gautam Buddh Nagar बार एसोसिएशन (पंजीकृत) व नॉएडा बार एसोसिएशन के कर अधिवक्ताओं की माँगो के आगे झुका राज्य कर विभाग

असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के तबादले व सचल दल कार्यालय राज्य कर विभाग से भ्रष्ट परिवेटाईजड सिंडिकेट को समाप्त करने की माँग व साथी अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में अड़े कर अधिवक्ताओं की माँगो को आज राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर ने स्वीकार करते हुए

प्रेस विज्ञप्ति,

नई दिल्ली: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) बार एसोसिएशन (पंजीकृत) व नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा धरना व हड़ताल का दूसरा दिन दिनांक 26.11.2022 – असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के तबादले व सचल दल कार्यालय राज्य कर विभाग से भ्रष्ट परिवेटाईजड सिंडिकेट को समाप्त करने की माँग व साथी अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में अड़े कर अधिवक्ताओं की माँगो को आज राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर ने स्वीकार करते हुए एक लिखित सूचना के माध्यम से एडीशनल कमिशनर श्री राजाराम गुप्ता, जोईंट कमिशनर श्री मनोज विश्कर्मा व श्रीमती राश्मी श्रीवास्तव द्वारा लिखित सहमति पत्र बार एसोसिएशनस को धरना स्थल पर प्रदान किया गया व अधिवक्ताओं से धरना व हड़ताल समाप्त करने की अपील की, अधिवक्ताओं द्वारा माँगे पूर्ण होने व सहमति पत्र का स्वागत करते हुए अधिकारियों के अनुरोध पर धरना व हड़ताल को बार एसोसिएशनस द्वारा समाप्त किया गया।

अधिवक्ता भाइयों के साथ सम्मान पूर्वक पेश आएँगे

श्री शीतल त्यागी, गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन व अध्यक्ष श्री दीपक मंगल नोएडा बार एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है की भविष्य में राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी अधिवक्ता भाइयों के साथ सम्मान पूर्वक पेश आएँगे व यह भी बताया कि असिस्टेंट कमिशनर अमित कुमार के सचल दल से तत्काल तैनाती हटाने हेतु मुख्यालय को आख्या प्रेषित कर दी गयी है जिस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही सम्पन की जाएगी।

ये भी पढ़ें- यूपी मुख्य सचिव ने कहा-सभी 10 साल पुराने आधार कार्ड अपडेट कराएं

कार्यालय के अधिकारी पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही

महासचिव डॉ. अंकित मित्तल गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन व महासचिव श्री मनोज बैसोया नॉएडा बार एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि एडिशनल कमिशनर राज्य कर विभाग गौतम बुध नगर द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि गौतम बुध नगर सचल दल में परिवेटाईजड सिंडिकेट तत्काल समाप्त किया जाता है व भविष्य में यदि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय में कार्य करता पाया जाता है तो उस कार्यालय के अधिकारी पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश स्वयं धरना स्थल पर पहुँचे

अधिवक्ता श्री अनिमेष मित्तल जी प्रतिनिधि बार काउन्सिल ओफ़ उत्तर प्रदेश स्वयं धरना स्थल पर पहुँचे व इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर पहुँचाया, जिसके लिए बार एसोसिएशनस के पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया।

संस्थापक सदस्य, पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महासचिव द्वारा समर्थन हेतु उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन व उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन, समर्थन देने वाली प्रदेश कि समस्त बार एसोसिएशनस का आभार व्यक्त किया तथा धरने में पधार आंदोलन को सफल बनाने हेतु समस्त अधिवक्ताओं का हृदय से आभार व धन्यवाद प्रेक्षित किया गया।

धरने में भारी संख्या में कर अधिवक्ताओं ने शिरकत कर एक स्वर में अपनी माँगों की आवाज़ को बुलंद कर अपनी माँगो को पूरा कराया, धरने में पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील नागर, श्री रविंद्र बंसल, पूर्व महासचिव व उपाध्यक्ष श्री अंकित गोयल, श्री अश्विनी शर्मा, सचिव श्री विनय गोयल, श्री अनिल चौहान, श्री सचिन गर्ग, सह सचिव श्री एम.सी. शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री इंद्राज, समस्त कार्यकारिण सदस्य व समस्त अधिवक्ता सदस्य उपस्थिति रहे।

जय माता दी!!!

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button