iPhone Manufacturing in India: भारत में iPhone का निर्माण करें बंद… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की Apple के CEO से मांग
डोनाल्ड ट्रंप ने टिम कुक से भारत में फैक्ट्री न लगाने को कहा है, ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह नहीं चाहते कि एप्पल भारत में आईफोन बनाए। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप एप्पल से क्या चाहते हैं?
iPhone Manufacturing in India: पारस्परिक टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि एप्पल भारत में आईफोन बनाने के लिए फैक्ट्रियां लगाए। दरअसल, एप्पल भारत में आईफोन बनाने के लिए जगह-जगह फैक्ट्रियां खोल रहा है, जिसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप नाखुश नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने टिम कुक से कहा कि हमें भारत में आपके उत्पादन में कोई दिलचस्पी नहीं है, भारत खुद अपना ख्याल रख सकता है।
आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले टिम कुक ने कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले 50 फीसदी आईफोन भारत में बनते हैं। इससे एक बात तो साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि एप्पल आईफोन का उत्पादन भारत से अमेरिका में शिफ्ट करे। रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि टिम कुक से बातचीत के बाद एप्पल अब अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने पर काम करेगी।
पढ़े : देहरादून में लगेगा आपात सायरन सिस्टम, 25 लाख की लागत से लगेंगे 15 हाई पावर इलेक्ट्रॉनिक सायरन
उत्पादन बढ़ाने के लिए एप्पल 500 बिलियन डॉलर का निवेश करके उत्पादन बढ़ा सकता है। अमेरिका में भारी निवेश के साथ-साथ अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि सिर्फ एप्पल ही नहीं बल्कि दूसरे बड़े ब्रांड भी अमेरिका में निवेश करें, निवेश के साथ-साथ अमेरिका में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्या ट्रंप भारत को दे रहे हैं चुनौती?
भारत में आईफोन उत्पादन के लिए एप्पल पहले से ही टाटा और फॉक्सकॉन के साथ मिलकर फोन बना रहा है, मेक इन इंडिया फोन अमेरिका भेजे जा रहे हैं। लेकिन ट्रंप का टिम कुक से भारत में फैक्ट्री न लगाने को कहना ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत अमेरिका टैरिफ डील
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि भारत हमें जीरो टैरिफ डील की पेशकश कर रहा है और भारत व्यापार के लिए हमसे किसी भी तरह का शुल्क लेने को तैयार नहीं है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV