UPSC Coaching Centre Deaths: दिल्ली में छात्रों का गुस्सा आसमान पर है..राजधानी की सियासत में उबाल है..पुलिस… प्रशासन और सिस्टम सवालों के कठघरे में हैं…और इस गुस्से और आक्रोश की वजह है शनिवार शाम की शर्मसार करने और दिल दहला देने वाली तस्वीरें..शनिवार की शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में जो हुआ उसने राजधानी को शर्मसार कर दिय| दिल्ली का कायाकल्प करने का दावा करने वाली BJP की MCD शर्मसार है…देश के युवा जिस UPSC की परीक्षा को पास करके देश के सिस्टम को बेहतर बनाने का सपना देखते हैं… उसी सिस्टम ने देश के तीन UPSC एस्पिरेंट्स की जान लेली…
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले इन तीनों UPSC एस्पिरेंट्स की जान बारिश के पानी ने ले ली… जी हां बारिश के पानी ने… बच्चों की मौत की वजह पर आपको यकीन नहीं आ रहा ह… दरअसल.दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया
बेसमेंट में कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी जहां हादसे के वक्त 17 बच्चे हर रोज की तरह अपनी तैयारी में मशगूल थे
बारिश और पानी भरने से बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया
स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए और पानी का प्रेशर बढ़ने से पानी बेसमेंट में तेजी से भरता चला गया
पुलिस के मुताबिक शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया लेकिन 3 छात्रों को बचाया नहीं जा सका
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था… कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया… ऐसे में स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए…
हादसे के बाद UPSC एस्पिरेंट्स में गुस्सा है… ओल्ड राजेंद्र नगर के स्टूडेट्स ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया..हादसे के बाद आधी रात से शुरू हुआ छात्रों का गुस्सा दिन चढ़ने के साथ साथ और उग्र हो गया… दोपहर होते होते छात्रों ने सड़कों को जाम कर दिया… गुस्साए छात्रों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू किया तो दिल्ली पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी… पुलिस ने नाराज छात्रों को जबरदस्ती धरने से उठाया… कई छात्रों को पुलिस वैन में डालकर ले गई… लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भी छात्रों का गुस्सा कम नहीं हुआ…अपने तीन साथियों की मौत पर कैंडिल मार्च निकाला… गुस्साए छात्रों ने मोबाइल की लाइट जलाकर अपना विरोध जताया… सिस्टम के खिलाफ अपना आक्रोश बयां कर दिया…पुलिस लागातार छात्रों और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाती रही… लेकिन कोई भी टस से मस नहीं हुआ…
वहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाई जा सकती है… घटना के बाद MCD ने कहा है कि कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी अवैध रूप से चलाई जा रही थी… इस पूरे मामले में पहले कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया… और फिर दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया…
हादसे के बाद दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों हरकत में आई… जांच और एक्शन की खानापूर्ती शुरू हो गई… दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये… तो एमसीडी मेयर शैली ओबोरॉय़ ने एमसीटी कमिश्नर से रिपोर्ट तलब कर लिया…
पहले कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसा और तीन छात्रों की जान ले गया… अब इस मामले में जांच और रिपोर्ट की खानापूर्ति हो रही है… और ये सारी बातें सरकार और पुलिस प्रशासन के पूरे तंत्र को शर्मिंदा होने से नहीं बचा सकते… गुनहगारों को सजा भी शायद हो जाए लेकिन इन तीन मासूम छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन है इसका सही जवाब शायद ही कोई कभी दे पाये…