दुनिया का ऐसा देश जहां मोटी रकम चुका कर हंसना सीख रहे लोग..वजह जानकर हैरान रह जाओगे
Lifestyle News: लाइफ (life)में हंसना सबसे जरूरी होता है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा देश भी है. जहां के लोग खुलकर हंसना के लिए मुंहमांगा पैसा दे रहे है.
बड़े-बड़े डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट(health expert) कहते है हसँने से कई बडी से बडी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. कुदरत की बनाई एक यही ऐसी चीज है जो हमे फ्री में मिलती है और हमारे लिए फायदेमंद होती है. लेकिन कई लोग होते हैं जो पैसे देकर हँसने सीख रहे है आइऐ जानते है वजह
आपको बता दें अजीब देश और कोई नहीं बल्कि जापान(japan) है. जहां के लोग इस समय हँसना पूरी तरह भुल चुके है दुबारा हँसना सीखने के लिए वह अच्छी मोटी रकम दे रहे हैं. कोविड(covid) के कारण तीन साल तक लोगों ने अपना चेहरा मास्क(mask) में छिपाकर रखा और अब उन्हें वापस ये सब सीखना पड़ रहा है.
Read Also: Latest Crime News In Hindi, News Watch India
जापान मे रहने वाले लोगों को लगता है कि मास्क के कारण वे हँसना भूल गए है इसलिए अब वापस हंसने के लिए एक्सपर्ट की मदद ले रहे है ताकि उनकी हंसी में भाव दोबारा आ सके. इस छोटे से काम के लिए लोग एक्सपर्ट (expert) को मुंहमांगी रकम देने को तैयार है. जापान के एक स्माइल ट्रेनर(smile trainer) के मुताबिक लोग अपने चेहरे से मास्क को तो हटा चुके हैं लेकिन लोग अब अपने चेहरे का निचला हिस्सा नहीं दिखाना चाहते. यहां रहने वाले कई लोगों का मानना है कि अगर उन्होंने जबरदस्ती हँसने की कोशिश की तो चेहरे पर और आंखों के चारों ओर झुर्रियां पड जाएगी जिससे वो ज्यादा बूढ़ी नजर आने लगेंगी