Sudhanshu Trivedi Lashed Out: समाधि विवाद पर सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बता दें कि कांग्रेस की मांग है कि मनमोहन सिंह की समाधि उसी स्थान पर बनाई जाए जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ है। जबकि सरकार का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा। समाधि और स्मारक स्थल के लिए जगह भी जल्द ही आवंटित कर दी जाएगी। जगह आवंटित करने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है।
Sudhanshu Trivedi Lashed Out: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की समाधि को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का बयान (Sudhanshu Trivedi On Congress) सामने आया है। उन्होंने सरकार की मंशा और इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से की जा रही राजनीति पर खुलकर बात की। बीजेपी नेता का कहना है कि, भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार मनमोहन सिंह को उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने देश के आर्थिक विकास की बड़ी स्थापना की थी। उनके योगदान को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक स्थल और समाधि बनाई जाएगी। गृह मंत्री मित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यह बात बता भी दी है।
पढ़ें : मनमोहन के अंतिम संस्कार और स्मारक पर क्या विवाद है?
कांग्रेस को इस घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए
इसके साथ ही इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह के जीवित रहते कभी उनका सम्मान नहीं किया, आज उनके निधन के बाद राजनीति कर रही है। उन्होंने देश को याद दिलाया कि डॉ. मनमोहन सिंह देश के पहले प्रधानमंत्री थे जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं थे। वे 10 साल तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे। कम से कम आज दुख की इस घड़ी में कांग्रेस को राजनीति से बचना चाहिए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जल्द बनेगी मनमोहन सिंह की समाधि
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, जहां तक केंद्र सरकार का सवाल है, मोदी सरकार ने दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी नेताओं को सम्मान दिया है। भाजपा नेता का कहना है कि भूमि अधिग्रहण, ट्रस्ट गठन और भूमि हस्तांतरण जैसी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद जो भी समय लगेगा, समाधि बनाने का काम जल्द से जल्द किया जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर किया हमला
बता दें कि कांग्रेस की मांग है कि मनमोहन सिंह की समाधि उसी स्थान पर बनाई जाए जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ है। जबकि सरकार का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा। समाधि और स्मारक स्थल के लिए जगह भी जल्द ही आवंटित कर दी जाएगी। जगह आवंटित करने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है। अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को जवाब दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV