नई दिल्ली: करीब पचास साल तक कांग्रेस में रहने वाले सुनील जाखड़ आखिर बृहस्पतिवार को भाजपाई हो ही गये। पिछले सप्ताह उन्होने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा तब की थी, जब कांग्रेस जयपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतर शिविर में लगा था। सुनील जाखड़ पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं और पंजाब में उनकी गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में रही है। उनके पिता बलराम जाखड़ की भी देश में कांग्रेस के बड़े नेता थे।
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सुनील जाखड़ को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता दिलायी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील जाखड़ को सदस्यता दिलाने के बाद कहा कि पंजाब में राष्ट्रीय विचार धारा वालों की कमी नहीं है। उन्होने उम्मीद जतायी कि सुनील जाखड़ के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को नया बल मिलेगा।
यहां पढ़ें- डीयू के प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर, वाराणसी में मिले शिवलिंग पर की थी टिप्पणी
इधर सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में चापलूसों को बोलबाला है, वहां सच्चे कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का काम जाता है। उन्होने विश्वास जताया कि भाजपा में कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है। भाजपा में शामिल करने पर सुनील जाखड़ ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया।