खेलट्रेंडिंगन्यूज़

Suresh Raina Retirement: सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट की दुनिया को कहा अलविदा, विदेशी लीग में आ सकते हैं नज़र!

नई दिल्ली: सुरेश रैना ने क्रिकेट जगत को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी है. बता दें कि रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से सन्यास 15 अगस्त 2020 को सन्यास लिया था, इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी सन्यास का ऐलान कर दिया था.

अब रैना ने पूरे लीग्स से ही सन्यास ले लिया है. मतलब वो अब घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी नहीं खेलेगें. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सन्यास के बाद रैना IPL और विदेशी लीग्स में खेल रहे थे, लेकिन, 2022 के IPL में उन्हें चेन्नई समेत किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लिया था. बता दें कि लोगों का कहना था कि आईपीएल 2022 में रैना की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने की भविष्यवाणी, Yuzvendra Chahal की जगह इस खिलाड़ी को टीम में देना चाहिए मौका

रैना ने 2020 का सीजन बीच में छोड़ा था. इसी सीजन में उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच खेला था. रैना ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि देश और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. ट्वीट में उन्होंने BCCI, UP क्रिकेट एसोसिएशन, अपनी IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा किया है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button